Homeन्यूजबच्चों की सगाई से पहले एक-दूसरे पर आया समधी-समधन का दिल, भागकर...

बच्चों की सगाई से पहले एक-दूसरे पर आया समधी-समधन का दिल, भागकर की शादी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Samdhi Samdhan Love Story: एमपी के उज्जैन जिले के बड़नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

यहां दो परिवारों में होने वाली शादी से पहले ही दूल्हे की मां और दुल्हन के पिता को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

दोनों ने घर छोड़कर भागने का फैसला किया और पुलिस द्वारा ढूंढे जाने के बाद भी साथ रहने की जिद की।

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर क्षेत्र के ऊंटवासा इलाके में एक 45 वर्षीय महिला लगभग आठ दिनों से लापता थी।

परिवार ने उसे हर संभव जगह ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली।

आखिरकार, महिला के बेटे ने बड़नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने जांच शुरू की और पता लगाया कि महिला का संबंध चिकली गांव के एक 50 वर्षीय किसान के साथ है।

दरअसल, महिला के बड़े बेटे की शादी उस किसान की बेटी से तय हुई थी।

दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे।

इसी दौरान, दूल्हे की मां और दुल्हन के पिता के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

शादी से पहले ही दोनों ने घर छोड़कर भागने का फैसला कर लिया।

पुलिस ने ढूंढ निकाला, लेकिन महिला ने किया इंकार

लगभग आठ दिन बाद पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला और महिला को थाने लेकर आई।

पूछताछ के दौरान महिला ने साफ कहा कि वह अपने परिवार के पास वापस नहीं जाएगी और अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।

बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार के मुताबिक, महिला ने जोर देकर कहा कि वह अपने होने वाले समधी के साथ ही रहेगी।

चूंकि दोनों वयस्क हैं और यह मामला आपसी सहमति का है, इसलिए पुलिस ने इसमें कोई अपराध नहीं माना।

महिला फिलहाल अपने प्रेमी के साथ चिकली गांव में रह रही है।

परिवार और समाज में मचा हड़कंप

यह मामला सामने आते ही पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

लोगों के लिए यह हैरानी भरा है कि जिन दो परिवारों के बीच शादी तय हुई थी, उन्हीं के बुजुर्ग सदस्यों ने एक-दूसरे को चुन लिया। इस घटना ने रिश्तों की परिभाषा को नए सिरे से सामने रखा है।

हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि चूंकि दोनों बालिग हैं और उनकी सहमति से साथ रह रहे हैं, इसलिए कानूनी तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती।

क्या कहता है कानून?

भारतीय कानून के अनुसार, यदि दो वयस्क व्यक्ति अपनी मर्जी से साथ रहने का फैसला करते हैं, तो इसमें कानूनी रूप से कुछ गलत नहीं माना जाता।

पुलिस ने भी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया, क्योंकि न तो महिला ने कोई शिकायत की और न ही कोई जबरदस्ती का मामला सामने आया।

उज्जैन के बड़नगर की यह घटना दिखाती है कि प्यार किसी उम्र, रिश्ते या सामाजिक बंधन को नहीं देखता।

- Advertisement -spot_img