Homeन्यूजउज्जैन, खंडवा से छिंदवाड़ा तक, MP के इन 7 शहरों से जल्द...

उज्जैन, खंडवा से छिंदवाड़ा तक, MP के इन 7 शहरों से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Flights Starts In 7 Cities: मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश के 7 शहरों से जल्द ही हवाई सेवा शुरू की जाएगी।

यह फ्लाइट्स रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत उपलब्ध कराई जाएंगी।

राज्य सरकार ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार करके केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा है।

इन शहरों से शुरू होगी फ्लाइट्स

इस योजना के तहत उज्जैन, छिंदवाड़ा, नीमच, शहडोल, शिवपुरी, खंडवा और दतिया को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा।

दतिया के लिए पहले ही समझौता हो चुका है। स्वीकृति मिलते ही इन शहरों को भी हवाई सेवा से जोड़ दिया जाएगा।

Madhya Pradesh News, Flights from 7 cities of MP, Ujjain
Flights Starts In 7 Cities of mp

दतिया और शिवपुरी के लिए AAI के साथ समझौता

दतिया हवाई पट्टी को रीजनल कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ के तहत शामिल किया गया है।

इसके लिए राज्य सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है।

इसी तरह, शिवपुरी हवाई अड्डे के विकास के लिए भी रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत एएआइ (AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA) और मध्य प्रदेश सरकार के बीच अक्टूबर महीने में समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो चुके हैं

अभी इन शहरों में है रीजनल कनेक्टिविटी

वर्तमान में भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना में ग्वालियर से बेंगलुरु, कोलकाता, जम्मू तथा हैदराबाद रूट पर विमान सेवा संचालित हो रही है।

साथ ही बिलासपुर रूट पर भी हवाई सेवा संचालित हो रही है।

राज्य सरकार देश के अन्य स्थानों को भी वायुसेवा से जोड़ने के लगातार प्रयास कर रही है।

पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

प्रदेश के नागरिकों को सस्ती विमान सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम संचालित की जा रही है।

इससे प्रदेश में पर्यटन और औद्योगिक गतिविधियों सहित रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

स्कीम के तहत उड़ाने संचालित करने वाली इच्छुक निजी वैमानिक संस्थाओं को 20 प्रतिशत राशि वाइबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) के रूप में दी जाएगी।

- Advertisement -spot_img