Homeन्यूजउमंग सिंघार का विवादित बयान: छिंदवाड़ा कलेक्टर को कहा BJP का गुलाम,...

उमंग सिंघार का विवादित बयान: छिंदवाड़ा कलेक्टर को कहा BJP का गुलाम, बोले- “RSS की चड्डी पहन लें”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Umang Singhar RSS Controversy: कुत्ते ज्ञापन सौंपने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता उमंग सिंघार ने एक विवादित बयान देकर सबको चौंका दिया।

गुरुवार को धार जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सिंघार ने छिंदवाड़ा के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह पर भड़काऊ और विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा है कि,

“छिंदवाड़ा कलेक्टर इतना डरपोक है कि भाजपा का गुलाम है। अगर गुलाम है तो भाजपा, आरएसएस की चड्डी पहन ले।”

मंच से उन्होंने छिंदवाड़ा कलेक्टर पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह “जनता का नौकरशाह” न होकर “भाजपा का नौकर” बन गया है।

छिंदवाड़ा के कलेक्टर भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर काम कर रहे हैं।

भाजपा के शासन में अधिकारी डर के साए में काम कर रहे हैं।

 

चुनाव में धांधली पर क्या बोले सिंघार

ऐसे शुरू हुआ विवाद

यह पूरा विवाद 20 अगस्त को छिंदवाड़ा में हुए एक प्रदर्शन की देन है।

उस दिन पूर्व सांसद नकुल नाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और उमंग सिंघार समेत कई कांग्रेस नेता खाद संकट और किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।

उनका इरादा कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपने का था। हालांकि, प्रशासन ने नेताओं को कलेक्ट्रेट के अंदर जाने से रोक दिया।

नेताओं ने कलेक्टर को बाहर बुलाने की गुहार लगाई, लेकिन कलेक्टर नहीं आए।

Umang Singhar, Chhindwara Collector, BJP RSS, Congress protest, Madhya Pradesh news, political controversy, memorandum to dog, farmer issues, fertilizer crisis, Nakul Nath, Jitu Patwari, MP news, bhopal, RSS underwear, Umang Singhar RSS controversy,
Chhindwara Collector

भड़के कांग्रेस नेता, कुत्ते को सौंपा ज्ञापन 

इससे नाराज कांग्रेस नेताओं ने एक अजीबोगरीब तरीका अपनाया।

उन्होंने वहां मौजूद एक कुत्ते को बुलाया और उसके गले में ज्ञापन बांध दिया।

उमंग सिंघार ने उस कुत्ते को हाथों में उठाकर यह संदेश देने की कोशिश की कि प्रशासन उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है।

“हमारी सरकार आएगी, तब याद रखेंगे”

अपने बयान में सिंघार ने अधिकारियों को चेतावनी भी दी।

उन्होंने कहा, “आप क्यों डर रहे हो, क्या हमारी सरकार नहीं आएगी? जरूर आएगी और जो दादागिरी करेगा उसके साथ कांग्रेस पार्टी क्या करेगी, हम बताएंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं सभी आईएएस की बात नहीं कर रहा, लेकिन जो कलेक्टर और आईएएस पार्टीबाजी करेगा, तो फिर हम भी बताएंगे कि राम नाम सत्य भी होता है।”

Umang Singhar, Chhindwara Collector, BJP RSS, Congress protest, Madhya Pradesh news, political controversy, memorandum to dog, farmer issues, fertilizer crisis, Nakul Nath, Jitu Patwari, MP news, bhopal, RSS underwear, Umang Singhar RSS controversy,
Umang Singhar RSS controversy

कलेक्टर ने टाला सवाल, कहा- “मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं”

इस पूरे मामले पर छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं। इस मामले पर मैं कुछ नहीं कहूंगा।”

Umang Singhar, Chhindwara Collector, BJP RSS, Congress protest, Madhya Pradesh news, political controversy, memorandum to dog, farmer issues, fertilizer crisis, Nakul Nath, Jitu Patwari, MP news, bhopal, RSS underwear, Umang Singhar RSS controversy,
Chhindwara Collector

फिलहाल, इस घटना ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है, जिस पर सियासी प्रतिक्रियाएं आनी जारी हैं।

ये खबर भी पढ़ें-

वोटर अधिकार यात्रा में फिर हादसा: जवान के पैर पर चढ़ी तेजस्वी की गाड़ी, 3 जगह से टूटी पैर की हड्डी

भोपाल में मछली परिवार की 25 करोड़ की 3 मंजिला कोठी पर बुलडोजर एक्शन, 50 एकड़ में था अवैध कब्जा

- Advertisement -spot_img