Chirag Paswan in Mahakal: केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान बुधवार 5 मार्च की सुबह अपने पूरे परिवार के साथ महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे।
सुबह 4 बजे नंदी हॉल में बैठकर वे भस्म आरती में शामिल हुए और महाकाल का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शिव का जाप करते हुए नजर आए।
बाबा की चौखट पर टेका माथा
भस्म आरती के बाद उन्होंने महाकाल मंदिर की गर्भगृह की चोखट पर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया।
इसके बाद पुजारी महेश शर्मा ने उन्हें तिलक लगाकर फूलों की माला आशीर्वाद स्वरूप पहनाई और विधिवत पूजा करवाई।
महाकाल मंदिर समिति की ओर से उन्हें सम्मान स्वरूप दुपट्टा भेंट किया गया।
खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं- चिराग
बाबा के दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा- हर व्यक्ति को जीवन में एक बार भस्म आरती का दिव्य अनुभव जरूर लेना चाहिए।
आज इस आरती में शामिल होकर मैं स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। भगवान महाकाल की कृपा से मैं यहां तक पहुंचा हूं।

उन्होंने आगे कहा, “एक समय था जब मुझसे सब कुछ छिन गया था, लेकिन बाबा महाकाल की कृपा से आज मैं यहां खड़ा हूं।”
चिराग ने बताया कि वे अपनी माता, बहन, जीजा, भांजे-भांजी सहित पूरे परिवार के साथ भगवान का आशीर्वाद लेने आए हैं।
बगलामुखी माता के दर्शन भी करेंगे
महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद चिराग पासवान नलखेड़ा स्थित बगलामुखी माता के मंदिर में दर्शन के लिए रवाना होंगे। उनके इस दौरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

चिराग पासवान ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ संकल्प को सफल बनाने के लिए महाकाल से प्रार्थना की है।
उन्होंने कहा, ” देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए सभी लोग प्रयासरत हैं और इस संकल्प को पूरा करने के लिए मैंने बाबा महाकाल से आशीर्वाद मांगा है।”
खुद को मोदी का हनुमान कहते हैं चिराग
चिराग कुमार पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख नेता हैं।
वे बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। उनके पिता रामविलास पासवान भी बड़े राजनेता थे।
चिराग पासवान पीएम मोदी के काफी करीब माने जाते हैं और वो खुद को पीएम मोदी की सेना का ‘हनुमान’ भी कहते हैं।