HomeTrending Newsबाराबंकी मंदिर हादसा: करंट लगने से 2 श्रद्धालुओं की मौत-29 घायल, योगी...

बाराबंकी मंदिर हादसा: करंट लगने से 2 श्रद्धालुओं की मौत-29 घायल, योगी सरकार ने की 5-5 लाख मुआवजे की घोषणा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Barabanki temple stampede: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित प्रसिद्ध औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को एक भयानक हादसा हो गया।

रविवार रात करीब 2:30 बजे जलाभिषेक के दौरान अचानक बिजली का तार टूटकर मंदिर परिसर में गिर गया, जिससे करंट फैल गया।

इस घटना से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

कैसे हुआ हादसा?

  • बंदरों के कारण टूटा तार: जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी के अनुसार, कुछ बंदर बिजली के तारों पर कूद गए, जिससे तार टूटकर मंदिर के टिन शेड पर गिर गया और करंट फैल गया।

  • भगदड़ की स्थिति: करंट लगने की खबर सुनते ही श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। भीड़ भागने लगी, जिसमें कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरे और कुचल गए।

  • मृतकों की पहचान: हादसे में 16 वर्षीय प्रशांत कुमार और 35 वर्षीय रमेश कुमार की मौत हो गई।

प्रशासन और योगी सरकार की प्रतिक्रिया

  • मुआवजे की घोषणा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।

  • डिप्टी सीएम ने मांगी रिपोर्ट: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिलाधिकारी से 24 घंटे के अंदर घटना की रिपोर्ट मांगी और मंदिरों में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

  • घायलों का इलाज: सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

चश्मदीदों ने बताई घटना की दर्दनाक कहानी

  • पुलिस की लापरवाही? मृतक रमेश के भाई मूलचंद ने बताया कि उन्होंने पुलिस को तार से धुआं निकलने की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

  • पुलिस के डंडे से करंट? एक अन्य चश्मदीद शालिनी देवी ने बताया कि पुलिस ने टिन शेड पर डंडा मारा, जिससे तार टूट गया और करंट फैल गया।

Barabanki temple stampede, Barabanki temple, Barabanki, UP, Barabanki temple accident, Ausaneshwar Mahadev temple stampede, devotees died in Sawan, UP temple accident, death due to electric current
Barabanki temple stampede

पिछले दिनों हरिद्वार में भी हुआ था ऐसा हादसा

इससे एक दिन पहले हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी भगदड़ मची थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा घायल हुए थे।

दरअसल, मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग का रास्ता संकरा है और खड़ी चढ़ाई है।

बताया जा रहा है कि वहां भारी भीड़ थी और करंट फैलने की अफवाह के चलते भगदड़ मच गई।

इन घटनाओं के बाद मंदिरों में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

बाराबंकी का यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता पैदा करता है।

सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

- Advertisement -spot_img