Dibrugarh Express Derail: उत्तर प्रदेश के गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) की 3 AC बोगियों समेत 15 डिब्बे पटरी से उतर गए।
इस ट्रेन हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा मुसाफिर घायल बताए जा रहे हैं।
चश्मदीदों की मानें तो हादसे में मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। इस बीच रेलवे के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन हादसे में ज्यादातर घायल यात्री एसी कोच के बताए जा रहे हैं।
ट्रेन हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हादसे वाली जगह पर पहुंचने के निर्देश जारी किए हैं।
भारतीय रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा कि चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास दोपहर करीब 2:35 बजे पटरी से उतरी।
SDRF (स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड) की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची और टीम ने पहले अंदर फंसे वृद्ध यात्रियों को बाहर निकाला।
Rescue operation underway by SDRF after coaches of the Dibrugarh-Chandigarh Express derailed in Uttar Pradesh's Gonda.
"One person has died in the incident, 7 injured " says Pankaj Singh, CPRO, North Eastern Railway
(Pics source: SDRF Uttar Pradesh's 'X' handle) pic.twitter.com/guHlZmYA61
— ANI (@ANI) July 18, 2024
ट्रेन पलट जाने के कारण ये लोग बाहर नहीं आ पाए थे। इसके बाद सभी पलटे हुए कोच को एक-एक करके जांच कर रही है। टीम यह देख रही है कि अंदर कोई यात्री फंसा तो नहीं है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पलट गए।
#WATCH | On the Dibrugarh-Chandigarh express derailment, Pankaj Singh, CPRO, North Eastern Railway says, "… One death has been reported and there are 7 injuries including one severe injury…" pic.twitter.com/fns1jTeAmi
— ANI (@ANI) July 18, 2024
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने कहा कि रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं।
#WATCH | Visuals from Uttar Pradesh's Gonda, where coaches of the Dibrugarh-Chandigarh Express derailed. Rescue operation underway.
"One person has died in the incident, 7 injured " says Pankaj Singh, CPRO, North Eastern Railway pic.twitter.com/UyKlUsJFfx
— ANI (@ANI) July 18, 2024
यह घटना दोपहर 2.37 बजे के आसपास हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 4-5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं।
हेल्पलाइन नंबर –