UP Police Constable Re-Exam Date: यूपी पुलिस सिपाही की नई परीक्षाओं का ऐलान हो चुका है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार ये एग्जाम कड़ी सुरक्षा के बीच होंगे। ताकी दोबारा पेपर लीक जैसी स्थिति न पैदा हो।
क्योंकि पिछले बार एग्जाम में पेपर लीक की खबरों के बाद ये मुद्दा काफी गर्माया था। जिसके बाद सरकार ने परीश्राएं रद्द कर दी थी।
आइए जानते हैं नई तारीखों की बारी में और ये भी जानते हैं कि सरकार ने किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था की हैं….
60244 पदों पर सीधी भर्ती, अगस्त में होंगे री-एग्जाम
प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में होगा। जिनकी तारीख इस प्रकार है,,,
- 23 अगस्त
- 24 अगस्त
- 25 अगस्त
- 30 अगस्त
- 31 अगस्त
इन तारीखों को 2 पालियों में परीक्षाएं होगी, मतलब टोटल 10 पालियों में ये एग्जाम होगा।
प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
6 महीने बाद दोबारा हो रही है परीक्षा (up police exam date 2024)
पहले UP पुलिस कांस्टेबल 2024 की परीक्षा 17 और 18 फरवरी को हुई थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था।
यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया था और 6 महीने में दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए थे।
इस वजह से हुई देरी
वैसे तो ये परीक्षाएं काफी पहले हो जानी थी क्योंकि परीक्षा रद्द होने के बाद से ही नए तारीखों का इंतजार किया जा रहा था।
लेकिन पहले लोकसभा चुनाव फिर कावड़ यात्रा और फिर यूपी में बाढ़ आने के कारण परीक्षा में लगातार देरी हो रही थी।
मगर अब नई तारीखों के ऐलान के बाद सभी परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है।
ये भी पढ़ें- Railways में 2438 पदों पर निकली भर्तियां, 10-12वीं पास जल्दी करें Apply
गड़बड़ी रोकने के लिए बोर्ड के कड़े इंतजाम
- इस बार परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली न हो इसलिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (upprpb) फिर से परीक्षा कराने से पहले सारी जांच पड़ताल कर रहा है।
- बोर्ड ने इस बात की भी पूछताछ की है कि ट्रैजरी (कोषागार) के दरवाजे और गलियारे में CCTV सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं।
- कैमरों के डीवीआर और हार्ड डिस्क किस तरह के हैं, इसकी भी जानकारी ली गई है।
- ट्रेजरी में तैनात पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड के काम के घंटे, उनके आने-जाने का रिकॉर्ड और आग से सुरक्षा के इंतजामों के बारे में भी पूछा गया है।
- पुलिस भर्ती बोर्ड ने सभी जिलों के SP से पूछा है कि कोषागार में कितने रास्ते हैं जहां से लोग अंदर-बाहर आते जाते हैं और वहां कितनी खिड़कियां हैं। पूरी जानकारी मिलने के बाद ही भर्ती बोर्ड आगे कोई फैसला लेगा।
उम्मीदवारों को मिलेगी फ्री बस सेवा
इस बार यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की फ्री बस सेवा की सुविधा मिलेगी।
बस से यात्रा करने वाले उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र की दो अतिरिक्त कॉपी प्रिंट करनी होंगी और परीक्षा केंद्र वाले जिले की यात्रा के लिए एक कॉपी बस कंडक्टर को और परीक्षा के बाद वापस अपने जिले की यात्रा के लिए दूसरी प्रति दिखानी होगी।
पेपर लीक के बाद बने थे कड़े कानून (Anti Paper Leak Law)
यूपी सरकार ने सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों, जैसे पेपर लीक होना, उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ आदि को रोकने के लिए कड़े कानून भी बनाए।
इस अधिनियम के अन्तर्गत परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या नकल कराना, क्वेश्चन पेपर की कॉपी करना, कॉपी लीक करना, कॉपी लीक करने की साजिश करना आदि काम अपराध की श्रेणी में आते हैं, जो इस अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय है।
ऐसे प्रकरणों में 1 करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा, दोनों ही हो सकती है।
चुनावी मुद्दा बना था यूपी पेपर लीक (UP Paper Leak)
पेपर लीक के बाद यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रद्द होना काफी विवादों में रहा और चुनावी मुद्दा भी बना।
लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने योगी सरकार को निशाने पर लिया था। इसके बाद योगी सरकार ने नकल विरोधी कानून लागू किया था।
गड़बड़ी पर बुलडोजर एक्शन ले सकते हैं- CM योगी
यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही निर्देश जारी किए थे।
सीएम योगी ने साफ कहा है कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले नहीं बचेंगे।
अगर कोई भी इस परीक्षा को प्रभावित करने की कोशिश करेगा तो उन पर बुलडोजर एक्शन लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 पदों पर भर्ती, 45 साल तक के उम्मीदवार जल्दी करें अप्लाई