Homeन्यूजमहिला ने उप सरपंच को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

महिला ने उप सरपंच को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Woman Beats Up Sarpanch: धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में एक महिला ने गांव के उप सरपंच को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीट दिया।

धार जिले के मनावर क्षेत्र के बाकानेर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अजंदा तोतानगर का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में महिला छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए गांव के उप सरपंच की पिटाई कर रही है।

वहीं, पीट रहा शख्स मौके से भागता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो 18 सितंबर का बताया जा रहा है।

Woman Beats Up Sarpanch: यह है मामला –

महिला कोमलबाई पांचाल का आरोप है कि ग्राम पंचायत उप सरपंच योगेंद्र सिंह पंवार सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत को बंद करवाने के लिए लगातार दबाव बना रहा था।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद करवाने के लिए दबाव बनाने के लिए घर आता था।

महिला का कहना है कि रात के समय में भी उप सरपंच बियर लेकर उसके घर आया।

उप सरपंच ने कुटीर दिलवाने का लालच देकर गलत काम करने के लिए कहा तो उसने विरोध किया।

इसके बाद अगले दिन उसने उप सरपंच को घर बुलाकर उसकी पिटाई कर दी।

Woman Beats Up Sarpanch: पुलिस पर रिपोर्ट नहीं लिखने का भी लगाया आरोप –

महिला ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि बाकानेर चौकी पर रिपोर्ट लिखाने के लिए गए थे, लेकिन उन्होंने रिपोर्ट नहीं लिखी।

इसके बाद वह मनावर चौकी भी गई, लेकिन वहां भी उसकी कोई बात नहीं सुनी गई।

Woman Beats Up Sarpanch: महिला ने खुद बुलाया था घर –

दूसरी तरफ, पिटाई खाने वाले उप सरपंच योगेंद्र सिंह पंवार का कहना है कि महिला ने उसे खुद घर बुलाया और लाठी से उसकी पिटाई कर दी।

घटना को लेकर पंचायत सचिव और उप सरपंच ने बताया कि महिला कोमलबाई पांचाल पति लवकुश पांचाल के घर के सामने बारिश की वजह से रास्ते में गड्ढे हो गए थे।

घर के सामने कच्चे रास्ते में हुए इन गड्ढों को भरने के लिए मुरम डालने की बात कही थी और इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी थी।

Woman Beats Up Sarpanch: शिकायत बंद करवाने गए थे महिला के घर –

ग्राम पंचायत के सचिव और उप सरपंच महिला कोमलबाई पांचाल के घर उसके बुलाने के बाद ही उसी शिकायत को बंद करवाने के लिए गए थे।

तभी महिला कोमल ने उप सरपंच योगेंद्र सिंह पंवार की लाठी से पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पुलिस ने कहा – जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई –

जानकारी के मुताबिक, इस घटना को लेकर महिला कोमलबाई पांचाल ने 17 सितंबर को बाकानेर पुलिस चौकी थाना मनावर में एक आवेदन उप सरपंच के खिलाफ दिया था।

पुलिस के मुताबिक, मामले को लेकर दोनों पक्षों ने 19 सितंबर को पुलिस चौकी बाकानेर पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है।

बाकानेर पुलिस का कहना है कि उप सरपंच से मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की जांच की जा रही है।

जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरुप ही आगे जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, की जाएगी।

यह भी पढ़ें – स्वामी प्रेमानंदपुरी ने कहा- 4 बच्चे पैदा करें हिंदू महिलाएं, भारत में बन जाएंगे कई पाकिस्तान

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October