Homeन्यूजमोबाइल की लत छुड़ाने के लिए टीचर ने किया ऐसा काम, डर...

मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए टीचर ने किया ऐसा काम, डर कर रोने लगे बच्चे

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Teacher’s Drama For Mobile Addiction: सोशल मीडिया की लत ने बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी को अपने गिरफ्त में ले लिया है।

छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी मोबाइल के इतने आदी हो चुके है कि बिना फोन के खाना भी नहीं खाते।

ऐसे में यूपी के बदायूं में कुछ स्कूली टीचर्स ने बच्चों की मोबाइल लत छुड़ाने के लिए कुछ ऐसा किया सभी हैरान रह गए।

टीचर्स ने किया बच्चों के सामने ड्रामा

वीडियो में एक टीचर आंखों पर पट्टी बांधकर आती हैं और रोते हुए कहती हैं कि उसने दिन में कई बार फोन देखा था इसलिए उसकी आंखों से खून निकल रहा है।

ये सब वो नर्सरी के बच्चों के सामने करते हैं जो ये सब देखकर हैरान हो जाते हैं।

बच्चों के चेहरे पर डर और हैरानी साफ नजर आती है।

फोन छूने से भी डरने लगे बच्चे

इसके बाद जब टीचर्स बच्चों को फोन देखने के लिए देते हैं तो बच्चे मना कर देते हैं।

कई बच्चे तो फोन को छूने से भी मना कर देते हैं।

फिर जब टीचर उनसे पूछती है कि क्या वो अब फोन का इस्तेमाल करेंगे तो बच्चे मना कर देते हैं।

यह भी पढ़ें – केक से कैंसर का दावा: जितना खूबसूरत और टेस्टी, उतना ही खतरनाक

वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो हैंडल @VikashMohta_IND पर शेयर किया गया है और तेजी से वायरल हो रहा है।

24 घंटों से भी कम समय में 7 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

लोग कर रहे हैं ऐसे कमेंट

लोग लगातार इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और टीचर्स की तारीफ कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि टीचर्स का ये कदम काबिले तारीफ है और दूसरों के लिए भी मिसाल है।

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह तरीका सिर्फ छोटे बच्चों पर ही काम कर सकता है।

यह भी पढ़ें – रतनपुर महामाया मंदिर: छत्तीसगढ़ में यहां एक साथ विराजी हैं 2 देवियां, पहनती हैं सोने के गहने

- Advertisement -spot_img