Teacher’s Drama For Mobile Addiction: सोशल मीडिया की लत ने बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी को अपने गिरफ्त में ले लिया है।
छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी मोबाइल के इतने आदी हो चुके है कि बिना फोन के खाना भी नहीं खाते।
ऐसे में यूपी के बदायूं में कुछ स्कूली टीचर्स ने बच्चों की मोबाइल लत छुड़ाने के लिए कुछ ऐसा किया सभी हैरान रह गए।
टीचर्स ने किया बच्चों के सामने ड्रामा
वीडियो में एक टीचर आंखों पर पट्टी बांधकर आती हैं और रोते हुए कहती हैं कि उसने दिन में कई बार फोन देखा था इसलिए उसकी आंखों से खून निकल रहा है।
ये सब वो नर्सरी के बच्चों के सामने करते हैं जो ये सब देखकर हैरान हो जाते हैं।
बच्चों के चेहरे पर डर और हैरानी साफ नजर आती है।
बच्चों से मोबाइल की लत छुड़वानी है तो ये दिखा दें ये वीडियो..!
यूपी के बदायूं के HP इंटरनेशनल स्कूल की टीचर्स ने बच्चों को मोबाइल से दूर करने के लिए एक अवेयरनेस प्लान बनाया है। वीडियो में एक टीचर आंखो पर पट्टी बांधकर रोती नज़र आती है। टीचर के पूछने पर कहती है कि ज्यादा मोबाइल… pic.twitter.com/4XrNZXWR2a
— Vikash Mohta (@VikashMohta_IND) September 11, 2024
फोन छूने से भी डरने लगे बच्चे
इसके बाद जब टीचर्स बच्चों को फोन देखने के लिए देते हैं तो बच्चे मना कर देते हैं।
कई बच्चे तो फोन को छूने से भी मना कर देते हैं।
फिर जब टीचर उनसे पूछती है कि क्या वो अब फोन का इस्तेमाल करेंगे तो बच्चे मना कर देते हैं।
यह भी पढ़ें – केक से कैंसर का दावा: जितना खूबसूरत और टेस्टी, उतना ही खतरनाक
वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो हैंडल @VikashMohta_IND पर शेयर किया गया है और तेजी से वायरल हो रहा है।
24 घंटों से भी कम समय में 7 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
लोग कर रहे हैं ऐसे कमेंट
लोग लगातार इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और टीचर्स की तारीफ कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि टीचर्स का ये कदम काबिले तारीफ है और दूसरों के लिए भी मिसाल है।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह तरीका सिर्फ छोटे बच्चों पर ही काम कर सकता है।
यह भी पढ़ें – रतनपुर महामाया मंदिर: छत्तीसगढ़ में यहां एक साथ विराजी हैं 2 देवियां, पहनती हैं सोने के गहने