Homeन्यूजराजवाड़ा की 650 दुकानों में UPI पेमेंट बंद: अब कैश के बिना...

राजवाड़ा की 650 दुकानों में UPI पेमेंट बंद: अब कैश के बिना नहीं कर पाएंगे शॉपिंग, जानें वजह

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

UPI Payment Stopped in Rajwada: अगर आप भी इंदौर (Indore) के मशहूर राजवाड़ा मार्केट में शॉपिंग करने जा रहे हैं तो अपने साथ कैश ले जाना न भूले।

खासकर जो लोग कपड़े खरीदने जा रहे हैं वो इस बात का ध्यान जरूर रखें क्योंकि अब राजवाड़ा में कपड़ा व्यापारी UPI से पेमेंट नहीं ले रहे हैं।

दिलचस्प बात ये है कि ऐसा एक-दो दुकानों में नहीं बल्कि 650 दुकानों में हो रहा है।

Rajwada Market, UPI payment stopped in Rajwada, cyber fraud, UPI stopped in 650 shops
UPI payment stopped in Rajwada

आइए जानते हैं इसकी वजह…

सायबर फ्रॉड की वजह से लिया गया फैसला

बताया जा रहा है कि ये फैसला व्यापारियों के साथ लगातार हो रहे सायबर फ्रॉड की वजह से लिया गया है।

दरअसल, पिछले कुछ समय से कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमें या तो भुगतान करने वाला सायबर फ्रॉड में शामिल है या उसके UPI में कुछ फर्जीवाड़ा है।

ऐसे में यूपीआई से भुगतान होने पर व्यापारियों को बैंक और पुलिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

Rajwada Market, UPI payment stopped in Rajwada, cyber fraud, UPI stopped in 650 shops
UPI payment stopped in Rajwada

650 दुकान ने काउंटर पर लगाए बोर्ड

एक-दो से शुरू करते हुए कुल करीब 650 व्यापारियों ने इस बारे में अपनी दुकान के काउंटर पर बोर्ड लगा दिए हैं।

क्षेत्र के कपड़ा कारोबारी अब खरीदी के बदले होने वाले भुगतान को या तो नकद ले रहे हैं या फिर कार्ड के जरिए।

Rajwada Market, UPI payment stopped in Rajwada, cyber fraud, UPI stopped in 650 shops
UPI payment stopped in Rajwada

परेशान ग्राहक कर रहे हैं शिकायत

मोबाइल के जरिए यूपीआई से भुगतान के आदी हो चुके कई ग्राहक इस बात से परेशान हो रहे हैं और शिकायत भी कर रहे हैं।

मगर इंदौर रिटेल रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन भी व्यापारियों के कदम को सही करार देकर उनके साथ खड़ा नजर आ रहा है।

एसोसिएशन ने इसे लागू करने के लिए सभी सदस्यों को सूचना भी जारी कर दी।

25 व्यापारियों के खाते फ्रीज

इंदौर रिटेल रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन ने UPI बंद करने के फैसले पर कहा है कि बीते दिनों करीब 25 व्यापारियों के खाते बैंक ने फ्रीज कर दिए और इसकी पहले से सूचना भी नहीं मिली।

जब किसी अन्य व्यापारी ने भुगतान के चेक लगाए और वे बाउंस हुए तब हमें इस बात का पता चला।

Rajwada Market, UPI payment stopped in Rajwada, cyber fraud, UPI stopped in 650 shops
UPI payment stopped in Rajwada

बैंक ने बताया धोखाधड़ी हुई है

जब हम बैंक पहुंचे तो उन्होंने बताया कि कहीं सायबर धोखाधड़ी हुई।

किसी ऐसे मोबाइल से या यूपीआई एप्लीकेशन से किसी व्यापारी को काउंटर पर भुगतान हुआ जो ऐसे मामले में जुड़ा होगा या उसके खाते में फर्जीवाड़े का पैसा आया होगा। उसने खरीदी का भुगतान किया होगा तो व्यापारी पर कार्रवाई हो गई।

सायबर धोखाधड़ी में जानकारी लेने के लिए पुलिस की ओर से बैंक को पत्र गया तो बैंक ने ऐसे भुगतान के लिए संबंधित व्यापारी का पूरा खाता ही फ्रीज कर दिया।

व्यापारी के अपने खातों में लाखों रुपये जमा है, लेकिन किसी व्यक्ति से यूपीआई से पैसा लेने के कारण उसका पूरा पैसा फ्रीज कर दिया गया।

खाता चालू करवाने के लिए बैंक और पुलिस के चक्कर काटना पड़ रहे हैं।

इससे अच्छा है कि हम यूपीआई से पेमेंट ही न लें।

- Advertisement -spot_img