Homeन्यूज1 April Rule Change: UPI पेमेंट से LPG प्राइस तक, 1 अप्रैल...

1 April Rule Change: UPI पेमेंट से LPG प्राइस तक, 1 अप्रैल से देशभर में हुए ये 10 बड़े बदलाव

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

1 April Rule Change: 1 अप्रैल से देशभर में कई अहम बदलाव हुए हैं, जिनका असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।

आइए जानते हैं इनके बारे में…

1. LPG सिलेंडर हुए सस्ते (LPG cylinder Price Change)

1 अप्रैल से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी आई है।

इंडियन ऑयल द्वारा जारी किए गए नए रेट्स के अनुसार, 19 किलो वाला सिलेंडर 41 से 45 रुपए तक सस्ता हुआ है।

दिल्ली में अब यह सिलेंडर 1762 रुपए का मिलेगा, जबकि पहले यह 1803 रुपए का था।

हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया और यह 901 रुपए पर स्थिर है।

Gas Cylinder Rate
Gas Cylinder Rate

दूसरी तरफ सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतों में 4% की वृद्धि की है, जिसका असर सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दामों पर पड़ेगा।

इस बढ़ोतरी से आने वाले समय में सीएनजी और पीएनजी की दरें भी बढ़ सकती हैं।

यह बदलाव 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गया है और इसके बाद इन गैसों के दामों में वृद्धि की संभावना है।

2. नया इनकम टैक्स स्लैब (New income tax slab)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में एक नई इनकम टैक्स स्लैब का ऐलान किया था, जो 1 अप्रैल से लागू हो चुका है।

अब अगर कोई व्यक्ति 12 लाख सालाना CTC के साथ नई टैक्स रीजीम को चुनता है, तो उसे कोई टैक्स नहीं देना होगा और साथ ही 75,000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें-

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में भयानक ब्लास्ट, MP के 18 मजदूरों की मौत

Income Tax Refund Delays
Income Tax

यह स्लैब उन लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा जो कम टैक्स देना चाहते हैं।

3. ये UPI खाते होंगे बंद (UPI account closed)

जिन लोगों का UPI नंबर लंबे समय से इनएक्टिव हैं यानि जो इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

ऐसे UPI खाते 1 अप्रैल से बंद कर दिए जाएंगे।

UPI Transaction Limit Increased
UPI

ऐसे में अगर आपने लंबे समय से UPI का उपयोग नहीं किया है, तो आपको इसे फिर से एक्टिवेट करना पड़ेगा।

4. टोल दरों में वृद्धि (Toll Tax Increased)

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने प्रमुख हाईवे पर टोल दरों में 5 से 10 रुपए तक की वृद्धि की योजना बनाई है।

यह वृद्धि यूपी के लखनऊ-कानपुर, वाराणसी-गोरखपुर, और लखनऊ-अयोध्या मार्गों पर लागू होगी।

Toll Tax Rules
Toll Tax Rules

इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और कर्नाटका में भी टोल चार्ज बढ़ने की संभावना है।

इससे यात्रियों को अपने यात्रा बजट को पुनः तय करना पड़ सकता है।

5. फोर व्हीलर खरीदना महंगा (Four wheeler expensive)

1 अप्रैल से फोर व्हीलर खरीदना महंगा हो गया है। कई कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं।

मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई इंडिया और होंडा कार्स ने आज से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी हैं।

Bollywood Actor Expensive Car

मारुति सुजुकी की गाड़ियां 4% तक महंगी हो गई हैं, यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।

6. नया पेंशन पोर्टल- UPS Portal (Unified Pension Scheme launched)

केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लॉन्च किया है, जिसे 1 अप्रैल से लागू किया गया है।

इस योजना के तहत केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए पेंशन की राशि 10,000 रुपए से कम नहीं होगी।

7. रुपे डेबिट कार्ड में नए बेनिफिट्स (New benefits in Rupay debit card)

NPCI ने रुपे डेबिट कार्ड पर नए बेनिफिट्स की घोषणा की है।

अब इस कार्ड पर आपको स्पा सेशन, एक्सीडेंट इंश्योरेंस, गोल्फ कोर्स में एंट्री, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, ओटीटी मेंबरशिप, फ्री हेल्थ चेकअप, कैब कूपन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

NPCI RuPay Card

8. क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव (Changes in credit card rules)

कुछ प्रमुख बैंकों जैसे SBI और एक्सिस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स और बेनिफिट्स में बदलाव किए हैं।

खासकर एयर इंडिया SBI Platinum क्रेडिट कार्ड और SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड सिस्टम को अपडेट किया गया है।

Credit Card New Rule
Credit Card New Rule

इसके अलावा, एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के कारण एक्सिस बैंक के विस्तारा क्रेडिट कार्ड पर नए फायदे दिए जाएंगे।

9. सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस जरूरी (Minimum balance required in savings account(

1 अप्रैल से, अगर आपके सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं है, तो बैंक आप पर जुर्माना लगा सकते हैं।

विभिन्न बैंकों की मिनिमम बैलेंस लिमिट अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए जुर्माने से बचने के लिए अपने बैंक की पॉलिसियों को समझना जरूरी है।

Bank Account Scam
Bank Account

10. डिजी लॉकर-GST नियमों में बदलाव (Changes in Digi Locker-GST rules)

अब निवेशक अपने डीमैट और CAS स्टेटमेंट को सीधे डिजीलॉकर में स्टोर कर सकते हैं।

इसके अलावा, GST पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए अब मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) अनिवार्य किया गया है, जिससे डेटा की सुरक्षा को और बढ़ावा मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें-

येशू-येशू वाले ईसाई धर्मगुरु बजिंदर सिंह को उम्रकैद, फैसला सुन कोर्ट में बेहोश हुईं पीड़िता

पेन किलर, शुगर और एंटीबायोटिक समेत 1 अप्रैल से महंगी हुईं 900 से ज्यादा दवाइयां

- Advertisement -spot_img