Homeन्यूजहोली के पोस्टर हटाने पर छात्र नेताओं की गुंडागर्दी, 150 प्रोफेसर्स को...

होली के पोस्टर हटाने पर छात्र नेताओं की गुंडागर्दी, 150 प्रोफेसर्स को आधे घंटे तक किया हॉल में बंद

और पढ़ें

Indore Holkar College: इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में सोमवार को बड़ा हंगामा हो गया।

यह विवाद कॉलेज परिसर में लगाए गए होली मिलन समारोह के पोस्टर हटाने को लेकर हुआ।

जिसके बाद छात्र नेताओं ने प्रिंसिपल समेत 150 से ज्यादा प्रोफेसरों को 30 मिनट तक बंधक बनाए रखा।

छात्रों ने सभी को कॉलेज के यशवंत हॉल में बंद कर दिया और बाहर नारेबाजी करने लगे।

इतना ही नहीं मेन स्विच ऑफ कर बिजली भी बंद कर दी गई।

होली के पोस्टर हटाने पर हंगामा

इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में शर्मा कोचिंग क्लासेस के सहयोग से छात्र नेताओं ने होली मिलन समारोह के पोस्टर लगाए थे।

लेकिन, प्रिंसिपल डॉ. अनामिका जैन के निर्देश पर बिना अनुमति लगे ये पोस्टर हटा दिए गए।

जब इसकी जानकारी छात्र नेताओं को लगी तो वे यशवंत हॉल पहुंच गए, जहां प्रिंसिपल फैकल्टी की बैठक ले रही थीं।

होली के पोस्टर हटाने को लेकर हुआ हंगामा
होली के पोस्टर हटाने को लेकर हुआ हंगामा

इसके बाद छात्र नेताओं ने हॉल का चैनल गेट बंद कर बाहर लकड़ी फंसा दी, जिससे कोई भी बाहर न निकल सके।

साथ ही मेन स्विच बंद कर बिजली भी काट दी गई।

हॉल में कई महिला फैकल्टी भी मौजूद थीं, जो इस स्थिति से काफी घबरा गईं।

करीब 30 मिनट तक यह हंगामा चलता रहा और छात्र नेता बाहर खड़े होकर नारेबाजी करते रहे।

150 प्रोफेसर को आधे घंटे तक बनाया बंधक
150 प्रोफेसर को आधे घंटे तक बनाया बंधक

काफी देर बाद हॉल के अंदर फंसे एक कर्मचारी ने खिड़की से बाहर निकलकर किसी तरह गेट खोला।

कलेक्टर ने जांच के लिए गठित की कमेटी

इस घटना के बाद कॉलेज फैकल्टी और प्रोफेसरों में भारी आक्रोश है।

प्रिंसिपल डॉ. अनामिका जैन ने कलेक्टर आशीष सिंह से मुलाकात कर इस पूरे मामले की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से होली मिलन समारोह की अनुमति नहीं दी गई थी, इसलिए पोस्टर हटवाए गए।

वहीं एबीवीपी से जुड़े एक छात्र नेता ने बताया कि 7 मार्च को होली मिलन के लिए अनुमति लेने के बाद पोस्टर लगाए गए थे।

लेकिन, जब पोस्टर हटाने का कारण पूछा गया, तो प्रिंसिपल बात करने के बजाय मीटिंग में चली गई थीं, जिससे छात्रों में नाराजगी बढ़ गई।

इंदौर होल्कर कॉलेज में छात्र नेताओं की गुंडागर्दी
इंदौर होल्कर कॉलेज में छात्र नेताओं की गुंडागर्दी

फिलहाल, कलेक्टर आशीष सिंह ने घटना को गंभीर बताते हुए जांच कमेटी गठित की है।

एडीएम राजेंद्र रघुवंशी को इस मामले की जांच सौंपी गई है।

सभी पक्षों से बात कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

- Advertisement -spot_img