Homeन्यूजदिल्ली कोचिंग हादसाः बिल्डिंग मालिक समेत 5 अन्य गिरफ्तार, संसद में भी...

दिल्ली कोचिंग हादसाः बिल्डिंग मालिक समेत 5 अन्य गिरफ्तार, संसद में भी गूंजा मामला

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

UPSC Aspirants Death: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 2 छात्राओं समेत तीन की मौत पर हंगामा जारी है।

सोमवार को यह मुद्दा ((Delhi Basement Flood)) संसद में भी उठा। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक समेत पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें वह शख्स भी शामिल है, जिसने कोचिंग के सामने से तेजी से कार चलाई थी।

तेज कार चलाने वाला भी गिरफ्तार – 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तेज कार चलाने के कारण पानी का प्रेशर बढ़ा और बेसमेंट का गेट टूट गया।

बता दें कि इससे पहले कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर देशपाल सिंह को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

मृतकों में एक सपा प्रवक्ता की भतीजी – 

मृतकों (UPSC Aspirants Death) में शामिल छात्रा श्रेया यादव यूपी के आंबेडकर नगर की रहने वाली और सपा के प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव की भतीजी थी।

इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा (नया कानून 105) में केस दर्ज किया है।

दिल्ली पुलिस मामले में अन्य कई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है कि बेसमेंट में राहत तथा बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है।

छात्र कर रहे प्रदर्शन (Delhi Students Protest) – 

इस बीच, सुबह से छात्रों का प्रदर्शन भी जारी है। छात्रों का आरोप है कि उनके कुछ अन्य साथी लापता हैं जो हादसे के समय लाइब्रेरी में मौजूद थे।

सोमवार की सुबह दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल भी मौके पर पहुंचीं।

उधर, ओल्ड राजेंद्र नगर में नाले के आस-पास से बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया।

MCD के दो इंजीनियर सस्पेंड –

वहीं, MCD ने भी एक जूनियर इंजीनियर को टर्मिनेट और एक असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड (UPSC Aspirants Death) कर दिया है।

इसके अलावा कोचिंग के छात्र लगातार आज दूसरे दिन भी MCD और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका (Delhi Coaching Death) –

कोचिंग हादसे को लेकर राष्ट्रीय प्रवासी मंच की याचिका में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन बनाने और हादसा होने पर उचित मुआवजा देने की मांग की गई है।

याचिकाकर्ता ने दिल्ली सरकार, MCD और राउ IAS कोचिंग को जनहित याचिका में पक्षकार बनाया है।

इसमें हाईकोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में घटना की जांच कराने की मांग की गई है।

साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी गाइडलाइन बनाने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें – नीतीश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, बिहार में 65% आरक्षण पर जारी रहेगी रोक

- Advertisement -spot_img