UPSC Aspirants Death: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 2 छात्राओं समेत तीन की मौत पर हंगामा जारी है।
सोमवार को यह मुद्दा ((Delhi Basement Flood)) संसद में भी उठा। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक समेत पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें वह शख्स भी शामिल है, जिसने कोचिंग के सामने से तेजी से कार चलाई थी।
तेज कार चलाने वाला भी गिरफ्तार –
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तेज कार चलाने के कारण पानी का प्रेशर बढ़ा और बेसमेंट का गेट टूट गया।
#WATCH | Speaking on the death of 3 UPSC aspirants in Delhi's Old Rajinder Nagar, DCP Central M Harshavardhan says, "Five more people including owners of the basement & an individual who drove a vehicle which appears to have damaged the gate of the building, arrested. There was… pic.twitter.com/DcPOPEP9Hu
— ANI (@ANI) July 29, 2024
बता दें कि इससे पहले कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर देशपाल सिंह को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
मृतकों में एक सपा प्रवक्ता की भतीजी –
मृतकों (UPSC Aspirants Death) में शामिल छात्रा श्रेया यादव यूपी के आंबेडकर नगर की रहने वाली और सपा के प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव की भतीजी थी।
इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा (नया कानून 105) में केस दर्ज किया है।
दिल्ली पुलिस मामले में अन्य कई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है कि बेसमेंट में राहत तथा बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है।
छात्र कर रहे प्रदर्शन (Delhi Students Protest) –
इस बीच, सुबह से छात्रों का प्रदर्शन भी जारी है। छात्रों का आरोप है कि उनके कुछ अन्य साथी लापता हैं जो हादसे के समय लाइब्रेरी में मौजूद थे।
सोमवार की सुबह दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल भी मौके पर पहुंचीं।
उधर, ओल्ड राजेंद्र नगर में नाले के आस-पास से बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया।
MCD के दो इंजीनियर सस्पेंड –
वहीं, MCD ने भी एक जूनियर इंजीनियर को टर्मिनेट और एक असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड (UPSC Aspirants Death) कर दिया है।
इसके अलावा कोचिंग के छात्र लगातार आज दूसरे दिन भी MCD और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका (Delhi Coaching Death) –
कोचिंग हादसे को लेकर राष्ट्रीय प्रवासी मंच की याचिका में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन बनाने और हादसा होने पर उचित मुआवजा देने की मांग की गई है।
याचिकाकर्ता ने दिल्ली सरकार, MCD और राउ IAS कोचिंग को जनहित याचिका में पक्षकार बनाया है।
इसमें हाईकोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में घटना की जांच कराने की मांग की गई है।
साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी गाइडलाइन बनाने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें – नीतीश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, बिहार में 65% आरक्षण पर जारी रहेगी रोक