Homeन्यूजAAP में शामिल हुए UPSC वाले ओझा सर, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई...

AAP में शामिल हुए UPSC वाले ओझा सर, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Awadh Ojha Joins AAP: नई दिल्ली। UPSC टीचर और सोशल मीडिया पर मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने अवध ओझा को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

अवध ओझा शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा नाम हैं और सोशल मीडिया पर अवध ओझा सर के रूप मशहूर मोटिवेशन स्पीकर के रूप में पहचान बना चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अवध ओझा के दिल्ली में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलें लग रही हैं।

सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोअर्स हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उनके राजनीति में उतरने की खबरें आई हैं।

Awadh Ojha Joins AAP

Awadh Ojha Joins AAP: लोकसभा चुनाव लड़ने की भी थी चर्चा –

अवध ओझा पहले भी राजनीति में उतरने की इच्छा जता चुके हैं और इस साल हुए लोकसभा चुनाव में उनके उतरने की खबरें आई थीं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य राजनीतिक दलों से टिकट नहीं मिलने के कारण वे चुनावी समर में नहीं उतर पाए थे।

बता दें कि अवध ओझा भाजपा के टिकट पर यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे।

टिकट नहीं मिल पाने के कारण उन्होंने प्रयागराज से चुनाव लड़ने का अपना प्लान बदल दिया था।

Awadh Ojha Joins AAP

Awadh Ojha Joins AAP: कांग्रेस से भी अमेठी के लिए मांगी थी टिकट –

दूसरी तरफ, ओझा के कांग्रेस की तरफ से अमेठी से टिकट मांगे जाने की भी खूब चर्चा चली थी।

सोशल मीडिया और युवा वर्ग में उनकी अच्छी प्रतिष्ठा के कारण आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि उनके जुड़ने से पार्टी को चुनाव में फायदा मिल सकता है।

मशहूर ऑनलाइन कोचिंग टीचर अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल की भी इन दिनों काफी प्रशंसा की है।

ये खबर भी पढ़ें – “चुनाव आयोग PM मोदी का कुत्ता”- महाराष्ट्र कांग्रेस MLC का विवादित बयान, माफी मांगने से किया इंकार

- Advertisement -spot_img