HomeTrending Newsउत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से मची तबाही: बाढ़ में बहा...

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से मची तबाही: बाढ़ में बहा गांव, 4 की मौत-50 लापता, PM मोदी ने किया ट्वीट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Uttarkashi Cloud Burst: मंगलवार दोपहर 1:45 बजे उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली इलाके में बादल फटने से भारी तबाही हुई।

नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे खीर गंगा गांव पूरी तरह बह गया, जबकि धराली बाजार मलबे में तब्दील हो गया।

उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्या ने बताया कि अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता हैं।

बाढ़ और मलबे की चपेट कई घर आ गए हैं। जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है।

धरावी गांव देहरादून से 218 किमी दूर है। घटना के कई वीडियो और फोटोज सामने आए हैं।

रेस्क्यू टीम SDRF, NDRF के साथ आर्मी भी मौके पर पहुंच गई है।

uttarkashi flood,uttarkashi, Uttarkashi Cloud Burst, dharali, uttarakhand, uttarkashi news, cloud burst, Uttarakhand flood, Kheer Ganga, Gangotri Dham, flood in Kashi, flood
Uttarkashi Cloud Burst

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

धराली के हादसे को लेकर पीएम मोदी ने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात की है। उन्होंने X पर लिखा

उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं।

uttarkashi flood,uttarkashi, Uttarkashi Cloud Burst, dharali, uttarakhand, uttarkashi news, cloud burst, Uttarakhand flood, Kheer Ganga, Gangotri Dham, flood in Kashi, flood
Uttarkashi Cloud Burst

क्या हुआ धराली गांव में?

  • बादल फटने से अचानक बाढ़: खीर गंगा नदी के ऊपरी इलाके में बादल फटा, जिससे पानी और मलबे का भयंकर सैलाब नीचे आया।
  • होटल और मकान बह गए: नदी किनारे बने 20-25 होटल और होमस्टे पूरी तरह तबाह हो गए। धराली बाजार में भारी नुकसान हुआ।
  • प्राचीन मंदिर भी खतरे में: कल्प केदार मंदिर के मलबे में दबने की खबर है, जो खीर गंगा के किनारे स्थित है।
  • लोगों की चीख-पुकार: वीडियो में देखा गया कि कैसे लोगों ने अचानक आए पानी के सैलाब को देखकर चीखना शुरू कर दिया।
  • घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ से सिर्फ 34 सेकंड में पानी और मलबे का भयानक सैलाब आया, जिसने कई घरों और होटलों को बहा दिया।

राहत और बचाव अभियान जारी

  • एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें पहुंचीं: आर्मी, पुलिस और स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की टीमें मलबे में फंसे लोगों को बचाने में लगी हैं।

2 एमआई और 1 चिनूक हेलिकॉप्टर की मांग की गई है ताकि जल्द से जलख राहत पहुंचाई जा सके।

सीएम धामी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर लिखा कि घटना “अत्यंत दुखद” है और सभी एजेंसियां राहत कार्य में जुटी हैं।

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में बारिश का कहर जारी

उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और बिहार में भी भारी बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में बाढ़ से 16 मौतें

  • 402 गांव प्रभावित: प्रयागराज, वाराणसी समेत 17 जिलों में बाढ़ से हालात खराब हैं।
  • 343 मकान ढह गए: बारिश के कारण 300 से अधिक घर गिर चुके हैं।
  • स्कूल बंद: 11 जिलों में 5-7 अगस्त तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है।

बिहार में 38 साल का रिकॉर्ड टूटा

  • पूर्णिया में 270mm बारिश: 1987 के बाद सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई।
  • कई जिलों में गांव डूबे: मुंगेर, बक्सर, पटना और भोजपुर में सैकड़ों गांवों में पानी भर गया है।

हिमाचल प्रदेश में भी बारिश से अफरातफरी

  • 310 सड़कें बंद: तेज बारिश के कारण कई हाईवे और ग्रामीण रास्ते बंद हो गए हैं।
  • शिमला में भूस्खलन: 3 घर मलबे में दब गए, लेकिन लोग पहले ही सुरक्षित निकल चुके थे।
  • चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद: भारी बारिश के बाद यातायात रोक दिया गया है।

मध्य प्रदेश में बाढ़ से अब तक 275 मौतें

मध्यप्रदेश की बात करें तो बाढ़ के दौरान हुए हादसों में 275 लोगों की जान जा चुकी है।

मानसून की आमद के बाद से जून और जुलाई के ये आंकड़े सरकार ने खुद विधानसभा में बताए हैं।

बारिश के चलते ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (RRDA) की 254 से अधिक सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं।

293 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 3 हजार 687 मकानों में आंशिक नुकसान हुआ है।

कुल 3980 मकानों को नुकसान पहुंचा है।

क्या है बादल फटने की वजह?

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश के दौरान बादल फटना एक बड़ी समस्या है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बादल फटने की घटनाएं बढ़ रही हैं।

अचानक पानी का तेज बहाव मिट्टी और पत्थरों को साथ लाता है, जिससे भूस्खलन और फ्लैश फ्लड होता है।

इस बार भी यही हुआ, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को जान-माल का नुकसान हुआ।

uttarkashi flood,uttarkashi, Uttarkashi Cloud Burst, dharali, uttarakhand, uttarkashi news, cloud burst, Uttarakhand flood, Kheer Ganga, Gangotri Dham, flood in Kashi, flood
Uttarkashi Cloud Burst
uttarkashi flood,uttarkashi, Uttarkashi Cloud Burst, dharali, uttarakhand, uttarkashi news, cloud burst, Uttarakhand flood, Kheer Ganga, Gangotri Dham, flood in Kashi, flood
Uttarkashi Cloud Burst
uttarkashi flood,uttarkashi, Uttarkashi Cloud Burst, dharali, uttarakhand, uttarkashi news, cloud burst, Uttarakhand flood, Kheer Ganga, Gangotri Dham, flood in Kashi, flood
Uttarkashi Cloud Burst

आईएमडी ने अगले 24 घंटे में और अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है।

सरकारी एजेंसियां राहत कार्य में जुटी हैं, लेकिन मौसम के खराब होने के कारण स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

सरकार ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है, लेकिन सबसे बड़ी चिंता लापता लोगों को बचाने की है।

uttarkashi flood, uttarkashi, Uttarkashi Cloud Burst, dharali, uttarakhand, cloud burst, Uttarakhand flood, Kheer Ganga, flood in Kashi, flood, 

ये खबर भी पढ़ें-

हिमाचल-उत्तराखंड में तबाही का मंजर: चंबा में लैंडस्लाइड से 11 श्रद्धालुओं की मौत, 3000 लोग फंसे

पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सेना ने उतारी Amphibious गाड़ी, कीमत जानकर होंगे हैरान

वैष्णो देवी त्रासदी: MP के 2 श्रद्धालुओं की मौत, श्राइन बोर्ड ने ली शवों को घर पहुंचाने की जिम्मेदारी

- Advertisement -spot_img