Homeन्यूजफायरिंग रेंज में सेना का बम फटने से ग्रामीण की मौत, महू...

फायरिंग रेंज में सेना का बम फटने से ग्रामीण की मौत, महू के बेरछा गांव में डर का माहौल

और पढ़ें

Army Bomb Explodes: इंदौर से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित महू में एक दर्दनाक हादसा हो गया।

सेना अभ्यास के दौरान छोड़े गए निष्क्रिय बम के फटने से ग्रामीण की मौत हो गई।

ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ लकड़ी बीनने के लिए जंगल गया था, तभी यह हादसा हुआ।

सेना अभ्यास के बाद छूटे बम से हादसा

हादसा बुधवार दोपहर को बेरछा गांव में हुआ।

किशन प्रजापति लकड़ी बीनने के लिए जंगल गया था, तभी आर्मी अभ्यास का बम फटने से उसकी जान चली गई।

मृतक की पत्नी लक्ष्मीबाई ने पुलिस को बताया कि जंगल में लकड़ी इकट्ठा करते समय जमीन के भीतर लोहे जैसी चमकदार वस्तु नजर आई।

इसे निकालने के प्रयास में बम अचानक फट गया।

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि किशन की मौके पर ही मौत हो गई।

पत्नी घटना के वक्त पास ही मौजूद थीं, लेकिन वह सुरक्षित रहीं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

प्रशासन की कार्रवाई और ग्रामीणों की मांग

थाना बडगोंदा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आर्मी इंटेलिजेंस और फायरिंग फील्ड ऑफिसर को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि यह इलाका आर्मी फायरिंग रेंज के अंतर्गत आता है।

इसलिए यहां सेना के अभ्यास के दौरान कई बार मिसफायर बम दबे रह जाते हैं।

इन बमों से पहले भी कई बार जान-माल की हानि हो चुकी है।

इस हादसे के बाद बेरछा गांव और आसपास के क्षेत्रों में डर का माहौल है।

ग्रामीणों ने फायरिंग रेंज के आसपास की जगहों को अधिक सुरक्षित बनाने की मांग की है।

वहीं, प्रशासन ने इन घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।

ये खबर भी पढ़ें – चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला, पुलिस ने बताया सादी डोर तो परिजनों ने किया हंगामा

- Advertisement -spot_img