Homeन्यूजकांग्रेस में शामिल होते ही बोली विनेश फोगाट- 'सड़क से संसद तक...

कांग्रेस में शामिल होते ही बोली विनेश फोगाट- ‘सड़क से संसद तक लड़ने के लिए तैयार हैं’

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vinesh Phogat Bajrang Punia joins Congress: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया अब राजनीति के अखाड़े में अपना दांव दिखाएंगे।

6 सितंबर को दोनों रेसलर्स ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजदूगी में कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली हैं।

माना जा रहा है कि इस बार हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट लड़ सकती है।

कांग्रेस में शामिल हुए विनेश फोगाट और पूनिया

जब सड़क पर घसीटा जा रहा था, तब BJP के अलावा सभी दल साथ थे

कांग्रेस पार्टी में शामिल होते ही विनेश फोगाट ने ये बयान दिया- कहते हैं न कि बुरे समय में पता लगता है कि अपना कौन है।
जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तब भाजपा को छोड़कर सभी दल हमारे साथ थे।
मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी पार्टी में शामिल हुई हूं जो महिलाओं के साथ खड़ी है और सड़क से संसद तक लड़ने के लिए तैयार है”

कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे विनेश और पूनिया

मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पहुंचे विनेश औऱ पूनिया

Vinesh Phogat, Bajrang Punia, Congress
Vinesh Phogat, Bajrang Punia, Congres

बजरंग पूनिया भी पहुंचे

साक्षी मलिक ने दिया ये बयान

बजरंग पुनिया और विनेश फोगट के कांग्रेस में शामिल होने पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, “पार्टी में शामिल होना उनका निजी फैसला है।

मेरा मानना ​​है कि हमें त्याग करना चाहिए। हमारे आंदोलन, महिलाओं की लड़ाई को गलत छवि नहीं दी जानी चाहिए।

मेरी तरफ से आंदोलन जारी है। मुझे भी ऑफर मिले थे, लेकिन मैं देखना चाहती थी कि मैंने आखिर तक क्या शुरू किया है।

जब तक फेडरेशन साफ ​​नहीं हो जाता और महिलाओं का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी, लड़ाई सच्ची है और यह जारी रहेगी”

विनेश ने दिया रेलवे की नौकरी से इस्तीफा

कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने 6 सितंबर को X पर बताया कि वो अपनी इंडियन रेलवे की नौकरी छोड़ रही हैं।

इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

खबरों के मुताबिक, विनेश फोगाट को दादरी सीट से टिकट दिया जा सकता है।

विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। उनकी जींद के जुलाना से टिकट तय मानी जा रही है।

हालांकि चचेरी बहन बबीता फोगाट को भाजपा टिकट न मिलने से अब दादरी सीट का विकल्प भी उनके लिए खुला है।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि विनेश 11 सितंबर को नामांकन करेंगी।

welcome Vinesh Phogat, Vinesh Phogat in India
Vinesh Phogat

स्टार प्रचारक बनेंगे पूनिया

दूसरी तरफ बजरंग पूनिया कांग्रेस के लिए हरियाणा में स्टार प्रचारक बन सकते हैं।

वैसे तो बजरंग झज्जर की बादली सीट मांग रहे थे।

लेकिन कांग्रेस ने यहां से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का टिकट काटने से इनकार कर दिया।

बजरंग को संगठन में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है।

welcome Vinesh Phogat, Vinesh Phogat in India
दिल्ली एयरपोर्ट पर साक्षी मलिक और बजंरग पूनिया के साथ विनेश

2 दिन पहले राहुल से मिले थे विनेश और बजरंग

4 सितंबर को विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

राहुल से मिलने के बाद वे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिले थे।

उस वक्त ये कयास लगने शुरू हो गए थे कि ये दोनों रेसलर्स जल्द ही कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं।

Vinesh-Bajrang Meets Rahul
Vinesh-Bajrang Meets Rahul

एक्स सीएम ने की थी दोनों की पैरवी

केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में हरियाणा के एक्स सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्‌डा ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को टिकट देने की पैरवी की थे।

हुड्‌डा ने कहा था कि पहलवानों के साथ खड़े होने से हरियाणा में लोगों का समर्थन कांग्रेस के पक्ष में आएगा।

केंद्रीय चुनाव समिति ने इसके लिए चर्चा के बाद हामी भर दी थी।

हालांकि चुनाव लड़ने या न लड़ने और सीट चुनने का फैसला विनेश और बजरंग पर छोड़ दिया गया गया था।

दीपेंद्र हुड्‌डा ने किया था विनेश का स्वागत, निकाली थी रैली

17 अगस्त को जब विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से भारत लौटी थीं तब कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा उनके स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे।

फिर एयरपोर्ट से उनके गांव बलाली तक के काफिले में शामिल हुए और गुरुग्राम तक साथ रहे।

welcome Vinesh Phogat, Vinesh Phogat in India
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा रैली में साथ दिखे

welcome Vinesh Phogat, Vinesh Phogat in India

बीजेपी नेता ने कही ये बात

हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने विनेश फोगाट को लेकर कहा कि अगर विनेश देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती है, तो हमें क्या ऐतराज होगा।

किसान आंदोलन में भी शामिल हुई थीं विनेश

विनेश केंद्र सरकार के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में भी शामिल हो चुकी हैं।

अक्टूबर में हरियाणा विधानसभा चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

बता दें कि इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव कर दिया।

- Advertisement -spot_img