Ramlala VVIP-VIP Darshan Closed: अगर आप आने वाले दिनों में राम मंदिर के दर्शन करने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप VIP और VVIP दर्शन नहीं कर पाएंगे।
ये फैसला मंदिर प्रशासन ने लिया है जिसका पालन सभी को करना होगा।
इस बात की जानकारी श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी है।
3 दिन बंद रहेंगे VIP-VVIP दर्शन
राम मंदिर में VIP और VVIP दर्शन 11 से 13 जनवरी यानी 3 दिन के लिए बंद रहेंगे।
इस बीच वीआईपी और वीवीआईपी पास नहीं बनाए जाएंगे।
इस वजह से लिया गया फैसला
ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि 11 जनवरी को राम मंदिर की पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी।
इस दौरान 2 लाख से ज्यादा भक्तों के पहुंचने की संभावना है। जिससे वजह से मंदिर परिसर में काफी भीड़ हो जाएगी।
ऐसे में समिति नहीं चाहती कि मंदिर के अंदर भी भीड़ की स्थिति हो इसलिए VIP-VVIP दर्शन 3 दिन के लिए रोक दिए जाएंगे।
3 दिन तक चलेगा कार्यक्रम
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामलला की पहली वर्षगांठ प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन मनाई जाएगी।
इसके लिए मंदिर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।
इससे पहले राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
योगी करेंगे समारोह का उद्घाटन
इस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
11 जनवरी की सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजकर 20 मिनट तक रामलला का श्रृंगार, महाभिषेक और महाआरती होगी।
ये कलाकार देंगे प्रस्तुति
जानकारी के मुताबिक पहली वर्षगांठ के मौके पर 11 जनवरी को रामलीला का आयोजन होगा।
12 और 13 जनवरी को अनुराधा पौडवाल, मालिनी अवस्थी और कुमार विश्वास खास प्रस्तुति देंगे।
तारीख नहीं तिथि के अनुसार वर्षगांठ
बता दें कि 22 जनवरी 2024 को 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या के राम मंदिर में धूमधाम से रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी।
प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा होने के बाद 11 जनवरी 2025 को मंदिर की वर्षगांठ मनाई जाएगी।
ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि हिन्दू धर्म में सभी त्यौहार तिथियों के हिसाब से मनाने की परंपरा है।
इसलिए राम मंदिर की वर्षगांठ भी हिन्दू पंचांग के मुताबिक मनाई जाएगी।
इस बार ये तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है इसलिए ये राम मंदिर की वर्षगांठ भी 11 जनवरी को मनाई जाएगी।