Homeन्यूजपश्चिम बंगाल में SIR की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी: 58 लाख नाम...

पश्चिम बंगाल में SIR की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी: 58 लाख नाम कटे, ऐसे चेक करें अपना नाम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

West Bengal Sir: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) द्वारा पश्चिम बंगाल में चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत राज्य की नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है।

इस सूची से लगभग 58.20 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए हैं

यह कदम मतदाता सूचियों को साफ-सुथरा और भ्रामक प्रविष्टियों से मुक्त बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

पश्चिम बंगाल की 294 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 2026 की शुरुआत में होने हैं।

कैसे हटे इतने नाम?

मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, 27 अक्टूबर तक राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7,66,37,529 थी।

नई ड्राफ्ट सूची में से नाम हटाए जाने के प्रमुख कारण इस प्रकार हैं:

  • 24.16 लाख: मृत मतदाताओं के नाम।
  • 12.20 लाख: लापता मतदाता (जिनका पता सत्यापित नहीं हो सका)।
  • 19.88 लाख: स्थानांतरित हुए मतदाता (जो अब उस निर्वाचन क्षेत्र में नहीं रहते)।
  • 1.38 लाख: डुप्लीकेट या दोहरे प्रविष्टियों वाले नाम।
  • 57,604: अन्य श्रेणियों में आने वाले नाम।

इस प्रक्रिया के तहत कोलकाता के कई विधानसभा क्षेत्रों जैसे चौरंगी (74,553 नाम कटे), जोड़ासांको (72,400), भवानीपुर (44,787) और नंदीग्राम (10,599) से भी बड़ी संख्या में नाम सूची से बाहर किए गए हैं।

क्या करें अगर आपका नाम भी सूची से बाहर हो गया है?

चुनाव आयोग ने इस ड्राफ्ट सूची को 31 जनवरी 2026 तक जनता के सुझाव और आपत्तियों के लिए खुला रखा है।

यदि किसी मतदाता का नाम गलती से हटा दिया गया है या कोई विसंगति है, तो वह इस अवधि के भीतर दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है।

आयोग इन सभी शिकायतों की जांच करके फरवरी 2026 में अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करेगा।

अपना नाम ऐसे करें चेक

मतदाता निम्नलिखित आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स पर जाकर अपना नाम जांच सकते हैं:

  • चुनाव आयोग की राष्ट्रीय वेबसाइट: voters.eci.gov.in
  • पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव विभाग की वेबसाइट।
  • संबंधित जिले की आधिकारिक वेबसाइट।
  • ECI की मोबाइल ऐप ‘वोटर हेल्पलाइन’ (Voter Helpline App)।

12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रही है SIR प्रक्रिया

गौरतलब है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की यह प्रक्रिया देश के कुल 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही है।

इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य तथा अंडमान व निकोबार, लक्षद्वीप और पुडुचेरी शामिल हैं।

इसका लक्ष्य 2026 की विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूचियों को पूरी तरह से सटीक और अप-टू-डेट बनाना है।

राजनीतिक रूप से संवेदनशील है मामला

राज्य में लगभग 58 लाख मतदाताओं के नाम सूची से बाहर होने को लेकर राजनीतिक बहस तेज होने की आशंका है।

विपक्षी दल अक्सर वोटर लिस्ट में हेराफेरी के आरोप लगाते रहे हैं, वहीं सत्ताधारी दल इस प्रक्रिया को पारदर्शी और नियमानुसार बताता है।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह कोई अंतिम सूची नहीं है और हर एक वैध दावे पर विचार किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल की यह ड्राफ्ट मतदाता सूची चुनावी प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सभी नागरिकों से अपील है कि वे अपना नाम जांचें और यदि कोई त्रुटि मिले तो समय रहते उसे ठीक कराने की प्रक्रिया में भाग लें, ताकि कोई भी योग्य मतदाता मतदान के अपने अधिकार से वंचित न रह जाए।

- Advertisement -spot_img