West Bengal Train Accident: सोमवार की सुबह पश्चिम बंगाल से एक बुरी खबर आई, जहां न्यू जलपाईगुड़ी में एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई।
ये एक्सीडेंट इतना भयानक था कि ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतर गईं और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
दिल दहलाने वाली तस्वीरें
हादसे की जो तस्वीरें सामने आईं है उसे देखकर किसी का भी दिल बुरी तरह दहल जाएगा। ट्रेंन की बोगियों के परखच्चे उड़ गए हैं और डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं। हादसा इतना भयंकर है कि बोगियों के ऊपर बोगियां चढ़ गईं। बोगियों को गैस कटर से काटकर निकाला जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा
ये हादसा तब हुआ जब सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन निजबाड़ी से पहले खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने तेज रफ्तार में ट्रेन को टक्कर मार दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस, रेलवे अफसर और प्रशासनिक अफसर पहुंच गए।
#TrainAccident
पश्चिम बंगाल में रेल हादसा हो गया है,कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई है जिसमें कई यात्री घायल हो गए हैं। @AshwiniVaishnaw @IndianRailMedia @RailMinIndia pic.twitter.com/pPS3Iad4iP— बेरोजगार युवाओं की आवाज (@SumitSavant25) June 17, 2024
अब तक 8 की मौत, कई घायल
हादसे में अब तक 8 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। इसी बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिए हैं।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर –
रेलवे ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर 033-23508794 और 033-23833326 (सियालदह) और 03612731621, 03612731622 और 03612731623 (गुवाहाटी) जारी किए हैं, जिन पर लोग जानकारी ले सकते हैं।
पश्चिम बंगाल में रेल हादसा।
कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, 6 लोग घायल
बंगाल के दार्जिलिंग में हुई घटना।#TrainAccident pic.twitter.com/vsVwm0hCqq
— Panchjanya (@epanchjanya) June 17, 2024
यात्रियों ने बताया आंखों देखा हाल
एक प्रत्यक्षदर्शी यात्री ने बताया कि वह ट्रेन के अंदर बैठे थे, तभी पीछे से जोर का झटका लगा। उन्हें कुछ समझ आता, इससे पहले ही यात्री यहां-वहां भागने लगे। तेज चीखें और शोर हर तरफ सुनाई दे रहा था।
ये भी पढ़ें-
प. बंगाल ट्रेन हादसाः मरने वालों को 10 लाख और गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख मुआवजे का ऐलान
MP: होमगार्ड जवान के साथ ऑटो चालक ने की मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो