Shivraj Singh Chauhan-Amanat Bansal: बीते रोज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया साइट X पर बड़े बेटे की सगाई की घोषणा की।
शिवराज ने बताया कि 17 अक्टूबर को उनके बड़े बेटे कार्तिकेय और अमानत बंसल की सगाई होगी।
ये खबर सामने आने के बाद हर कोई अमानत के बारे में जानना चाहता है
तो आइए जानते हैं कौन हैं शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बड़ी बहू अमानत बंसल
बिजनेसमैन की बेटी हैं अमानत
शिवराज सिंह ने अपनी पोस्ट में ये भी लिखा था कि अमानत श्री अनुपम बंसल जी और श्रीमती रुचिता बंसल जी की बेटी हैं।
View this post on Instagram
लिबर्टी शूज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं अनुपम बंसल
राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले अनुपम बंसल लिबर्टी शूज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं।
View this post on Instagram
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई (Studied at Oxford University)
अमानत बंसल ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री ली है।
अमानत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उन्हें शास्त्रीय नृत्य का भी बहुत शौक है।
पहले से एक-दूसरे को जानते हैं
कार्तिकेय और अमानत लंबे समय से एकदूसरे को जानते है। अब दोनों इस शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान का पोस्ट (Shivraj Singh Chouhan’s post)
एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है। मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई श्री अनुपम बंसल जी और श्रीमती रुचिता बंसल जी की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है।…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 16, 2024
दो बेटों के पिता है शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम कार्तिकेय है, जबकि छोटे बेटे का नाम कुणाल है।
कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं। जबकि बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान अपने पिता की तरह राजनीति में सक्रिय हैं।
शिवराज के राजनैतिक उत्तराधिकारी हैं कार्तिकेय
पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय को उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है।
हालिया लोकसभा चुनावों में भी शिवराज के चुनाव प्रचार का अभियान कार्तिकेय ने संभाल रखा था।
2013 से ही वह राजनीतिक तौर पर सक्रिय दिखाई देते हैं।
वहीं, छोटे बेटे कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं। कुणाल मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के मैनेजिंग पार्टनर हैं।
उनका फोकस सुंदर फूड्स एंड डेयरी पर ही रहता है, जहां से दूध के साथ-साथ घी, पनीर, लस्सी, दही एवं पानी भी भोपाल एवं आसपास के जिलों में सप्लाई होता है।
इससे पहले कुणाल ने भोपाल में फूलों की दुकान खोली थी।
हो चुकी है छोटे बेटे की सगाई
शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई 4 महीने पहले ही हो चुकी है।
भोपाल के जाने माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से कुणाल का रिश्ता हुआ है।
रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है। कुणाल और रिद्धि साथ में पढ़े हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली की तीसरी महिला CM हैं आतिशी सिंह मार्लेना, 4 साल में विधायक से बनीं मुख्यमंत्री