HomeTrending NewsCharlie Kirk Murder: कौन थे 31 साल के ट्रंप समर्थक नेता चार्ली...

Charlie Kirk Murder: कौन थे 31 साल के ट्रंप समर्थक नेता चार्ली किर्क? पीछे छोड़ गए पत्नी और दो नन्हें बच्चे

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Who is Charlie Kirk: गुरुवार, 10 सितंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के करीबी सहयोगी और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता चार्ली किर्क (31 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

यह घटना यूटा राज्य की यूटा वैली यूनिवर्सिटी (UVU) में हुई, जहां वे एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित कर रहे थे।

क्या हुआ था? 

चार्ली किर्क यूटा वैली यूनिवर्सिटी में ‘द अमेरिकन कमबैक टूर’ नामक एक कैंपस इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

वह एक टेंट के नीचे माइक्रोफोन पकड़े छात्रों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

इसी दौरान उन पर अचानक गोली चलाई गई।

Charlie Kirk, Trump Charlie Kirk, Who is Charlie Kirk, Charlie Kirk murder, Charlie Kirk murdered, Trump aide killed, Utah Valley University shooting, USA, Political violence America, Charlie Kirk biography, Charlie Kirk's wife, Charlie Kirk family, FBI investigation Charlie Kirk,

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किर्क बोल रहे हैं और अचानक एक गोली उनके गर्दन के पास लगती है।

तेजी से खून बहने लगता है और वह जमीन पर गिर पड़ते हैं। मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त उन्हें गोली मारी गई, वह अमेरिका में बढ़ती राजनीतिक हिंसा और सामूहिक गोलीबारी की घटनाओं पर ही चर्चा कर रहे थे।

एक सवाल ट्रांसजेंडर शूटर्स के बारे में था और अगला सवाल पिछले 10 साल में हुई मास शूटिंग की घटनाओं की संख्या के बारे में था। इस सवाल के तुरंत बाद ही गोली चल गई।

हत्यारा कौन है? 

इस हत्याकांड की जांच अमेरिकी शीर्ष एजेंसी FBI समेत स्थानीय पुलिस कर रही है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमलावर ने करीब 200 मीटर की दूरी से, एक इमारत की छत (रूफटॉप) से निशाना साधकर गोली चलाई थी।

जांचकर्ताओं का मानना है कि हमलावर एक “प्रोफेशनल शूटर” यानी पेशेवर निशानेबाज हो सकता है, क्योंकि उसने बेहद सफाई और सटीकता से इस हमले को अंजाम दिया।

फिलहाल, हत्यारे की पहचान या उसके स्पष्ट मकसद का पता नहीं चल पाया है।

जांच और गिरफ्तारियां

जांच के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था। लेकिन, बाद में पता चला कि उन दोनों का इस शूटिंग से कोई सीधा संबंध नहीं है।

उनमें से एक को न्याय में बाधा डालने (Obstruction of Justice) के आरोप में जेल भेज दिया गया है, जबकि दूसरे संदिग्ध को बिना आरोप के रिहा कर दिया गया है।

FBI के निदेशक काश पटेल ने कहा है कि यह एक बेहद संवेदनशील मामला है और जांच जारी है।

Charlie Kirk, Trump Charlie Kirk, Who is Charlie Kirk, Charlie Kirk murder, Charlie Kirk murdered, Trump aide killed, Utah Valley University shooting, USA, Political violence America, Charlie Kirk biography, Charlie Kirk's wife, Charlie Kirk family, FBI investigation Charlie Kirk,

हत्या के पीछे राजनीतिक दुश्मनी?

FBI की प्रारंभिक जांच इस ओर इशारा कर रही है कि इस हत्याकांड के पीछे राजनीतिक शत्रुता (Political Vendetta) एक प्रमुख कारण हो सकता है।

चार्ली किर्क डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक और अमेरिकी रूढ़िवादी राजनीति की एक बड़ी आवाज थे।

वह युवाओं के बीच रिपब्लिकन विचारधारा को बढ़ावा देने का काम करते थे, जिसकी वजह से उनके राजनीतिक विरोधी भी कम नहीं थे।

अमेरिकी सरकार ने इस घटना को राजनीतिक हिंसा करार दिया है।

चार्ली किर्क कौन थे? 

चार्ली किर्क अमेरिकी राजनीति में एक जाना-माना चेहरा थे।

31 वर्षीय किर्क का जन्म 14 अक्टूबर 1993 को शिकागो, इलिनोइस में हुआ था।

वह टर्निंग पॉइंट USA (TPUSA) नामक एक बहुत बड़े रूढ़िवादी युवा संगठन के सह-संस्थापक, कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) थे।

इस संगठन का मकसद कॉलेज के छात्रों को कंजर्वेटिव विचारधारा से जोड़ना था।

चार्ली किर्क का परिवार

चार्ली के परिवार में उनकी पत्नी एरिका किर्क और दो नन्हें बच्चे (एक बेटी और एक बेटा) हैं।

एरिका एक पूर्व मिस एरिजोना USA और बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राजनीति विज्ञान और ईसाई नेतृत्व में उच्च शिक्षा प्राप्त की है।

चार्ली अपने बच्चों की निजता का खास ख्याल रखते थे और उन्हें सार्वजनिक रूप से सामने नहीं लाते थे।

चार्ली की मां एक मानसिक स्वास्थ्य परामर्शदाता (Mental Health Counselor) हैं, जबकि उनके पिता, रॉबर्ट डब्ल्यू. किर्क, जो एक आर्किटेक्ट थे, का निधन हो चुका है।

ट्रंप और दूसरे नेताओं ने जताया दुख

चार्ली किर्क की हत्या पर डोनाल्ड ट्रंप ने गहरा दुख और क्रोध जताया है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा,

“महान और वाकई दिग्गज, चार्ली कर्क अब इस दुनिया में नहीं रहे। अमेरिका के युवाओं को उनसे बेहतर कोई समझ नहीं पाया… खासकर मैं उनका सम्मान करता था।”

ट्रंप ने उनके सम्मान में अमेरिका में झंडे आधा झुकाने का भी आदेश दिया है।

इस घटना की अमेरिका के दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने निंदा की है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

एक झटके में खत्म हो गई एक प्रभावशाली जिंदगी

चार्ली किर्क की हत्या ने न सिर्फ अमेरिकी राजनीति को हिला दिया है, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा और बढ़ती राजनीतिक हिंसा पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

एक प्रोफेशनल हत्यारे द्वारा एक खुले कार्यक्रम में इस तरह की टारगेट किलिंग ने चिंता बढ़ा दी है।

यह घटना दर्शाती है कि राजनीतिक मतभेद कितनी खतरनाक स्थिति तक पहुंच सकते हैं।

चार्ली किर्क एक प्रभावशाली युवा नेता थे, जिनकी जिंदगी एक झटके में खत्म हो गई।

अब सवाल यह है कि क्या अमेरिका की राजनीतिक बहस की भाषा और तरीका बदलेगा, या यह हिंसा का सिलसिला और आगे बढ़ेगा।

पूरा देश अब FBI की जांच का इंतजार कर रहा है ताकि हत्यारे तक पहुंचकर उसे सजा दिलाई जा सके।

- Advertisement -spot_img