Siemens Ceo Helicopter Crash: 10 अप्रैल को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
इस हादसे में सीमेंस स्पेन कंपनी के सीईओ ऑगस्टिन एस्कोबार और उनकी पत्नी मर्सिडीज कैम्प्रूबी मोंटल सहित 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई।
बच्चों की उम्र 4, 5 और 11 साल थी। हादसे में पायलट की भी जान चली गई।
ये हादसा इतना भयानक था कि इसका वीडियो देख आपके रोंगटे खड़ें हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
#BREAKING :- न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 लोगों की मौत।
न्यूयॉर्क के हडसन नदी में गुरुवार को एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई. सीएनएन ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर के हवाले से बताया कि मृतकों में एक पायलट और स्पेन से आया एक परिवार… pic.twitter.com/xjvsavTEyB
— Sky Yadav (@SkyRjd218) April 11, 2025
उड़ान के 15 मिनिट बाद ही हुआ हादसा
हेलीकॉप्टर दोपहर 2.59 बजे (वहां के समय के अनुसार) मैनहट्टन शहर के मुख्य इलाके के हेलीपोर्ट से उडा था।
यह जॉर्ज वाशिंगटन ब्रिज की ओर जा रहा था। फिर यह जर्सी के किनारे से होते हुए दक्षिण की ओर मुड़ गया।
ABC 7 के अनुसार, इस हेलीकॉप्टर का रडार से 3.25 बजे संपर्क टूट गया।
न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स के मुताबिक यह उड़ान 18 मिनट से भी कम समय तक चली।
अधिकारियों का कहना है कि हेलीकॉप्टर में हवा में ही कुछ खराबी आ गई थी।
जिसके कारण यह हादसा हुआ और हेलीकॉप्टर टुकड़े-टुकड़े होकर नदी में गिर गया।

घटना के बाद बचाव दल ने सभी को नदी से सभी से बाहर निकाला।
उनमें से चार को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ा।
किस कंपनी का था हेलीकॉप्टर
न्यूयॉर्क पुलिस आयुक्त जेसिका टिश ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का संचालन ‘न्यूयॉर्क हेलीकॉप्टर टूर्स’ की ओर से किया जाता था।
अधिकारियों के मुताबिक अगस्टिन जिस हेलीकॉप्टर में सवार हुए थे, वह बेल (Bell) 206 मॉडल का था।
बेल 206 ट्विन ब्लेड वाले हेलिकॉप्टरों की सीरीज है, जो सिंगल इंजन और ट्विन इंजन दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है।
इसे बेल हेलिकॉप्टर कंपनी कनाडा के क्यूबेक के मिराबेल में बनाती है।
बेल 206L मॉडल में छह लोगों के बैठने की क्षमता होती है।
यह हेलिकॉप्टर आग बुझाने और प्रबंधन से जुड़े कई कार्यों के लिए भी इस्तेमाल होता है।

क्रैश के पहले दो टुकड़ों में बंटा चॉपर
हडसन नदी के ऊपर हेलिकॉप्टर अचानक बेकाबू हो गया।
हेलीकॉप्टर के रोटर ब्लेड और टेल टुकड़े टुकड़े होकर अलग हो गए. इसके बाद हेलिकॉप्टर नदी में जा गिरा।
इस घटना के बाद नदी के दोनों किनारों पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
वीडियो में देखा गया कि हेलीकॉप्टर का पिछला रोटर और एक मेन रोटर ब्लेड गायब था।
हेलीकॉप्टर उल्टा होकर हडसन नदी में गिर गया। यह दृश्य बहुत ही भयानक था।
हडसन नदी में गिरते हेलीकॉप्टर को वहां कई प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया।

छुट्टियां मनाने आए थे अमेरिका
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्टिन और उनका परिवार बार्सिलोना, स्पेन से न्यूयॉर्क छुट्टियां मनाने आए थे।
वे न्यूयॉर्क के मशहूर हेलीकॉप्टर टूर पर थे, जो पर्यटकों को शहर का हवाई नजारा दिखाता है।
घटना से पहले की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें पूरा परिवार बेल 206L-4 लॉन्गरेंजर IV हेलीकॉप्टर में बैठा नजर आ रहा है।

डोनल्ड ट्रंप ने भी शोक व्यक्त किया
न्यूयॉर्क शहर का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं से पुराना रिश्ता रहा है इसलिए वहां इस घटना पर बहस हो रही है।
पुरानी घटनाओं का हवाला दिया जा रहा है और एक स्थाई समाधान की मांग की जा रही है।
इस हादसे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की भी प्रतिक्रिया आई है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर दुख जताते हुए लिखा-
“हडसन नदी में भयानक हेलिकॉप्टर हादसा हुआ है। हादसे का वीडियो बहुत भयानक है।
विक्टिम्स की फैमिली और दोस्तों को भगवान सहनशक्ति दें।”

मार्च में भारत आए थे अगस्टिन
इस हादसे से ठीक एक महीने पहले मार्च 2025 में अगस्टिन एस्कोबार भारत आए थे।
उन्होंने अपनी लिंक्डइन पोस्ट में इस दौरे को यादगार बताया था।
उन्होंने लिखा, “सीमेंस मोबिलिटी रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मेरी भारत यात्रा अविश्वसनीय रही।
बैंगलोर, पुणे और मुंबई में हमारी टीमों से मिलना प्रेरणादायक था।
R&D लैब्स से लेकर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स तक, हर जगह मैंने इनोवेशन देखा।

कौन थे सीईओ अगस्टिन एस्कोबार?
अगस्टिन एस्कोबार के पास एनर्जी और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में काम करने का 25 साल से ज़्यादा का अनुभव था।
1998 में उन्होंने स्पेन में पावर ऑटोमेशन सिस्टम्स के सेल्स और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट हेड के तौर पर शुरुआत की थी।
मेहनत और लगन से वे 2022 में सीमेंस स्पेन के अध्यक्ष और सीईओ बने। वो 27 साल से सीमेंस के साथ थे।
इसके अलावा, वे सीमेंस मोबिलिटी साउथवेस्ट यूरोप के सीईओ भी थे।
अपने करियर में उन्होंने ऊर्जा, परिवहन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कई देशों में अहम भूमिका निभाई।