Homeन्यूजCG: जशपुर में जंगली हाथी ने 4 लोगों को कुचलकर मारा, इसमें...

CG: जशपुर में जंगली हाथी ने 4 लोगों को कुचलकर मारा, इसमें एक ही परिवार के 3 लोग

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Death By Elephant: जशपुरनगर। जंगली हाथियों की समस्या से जूझ रहे जशपुर जिले में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात अपने दल से अलग हो कर भटक रहे जंगली हाथी ने कच्चे मकान को निशाना बनाया।

कच्चे मकान को दांत से गिराने के दौरान जान बचाने के लिए भाग रहे परिवार के तीन लोगो को जंगली हाथी ने कुचल दिया।

चीख-पुकार सुनकर मौके पर सहायता के लिए पहुंचे पड़ोसी को भी जंगली हाथी ने कुचल दिया।

यह भी पढ़ें – बाघों की घटती आबादी के बीच इस राज्य में बनेगा देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व

घटना जिले के बगीचा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 की है जहां रात लगभग 9 बजे हाथी पहुंचा था।

जंगली हाथी ने रामकेश्वर सोनी के कच्चे मकान को उस समय निशाना बनाया जब वे परिवार के साथ अंदर सो रहे थे।

जंगली हाथी ने जैसे ही घर के दीवार को गिराया, उनकी नींद खुली तो सामने में हाथी खड़ा हुआ था।

jashpur elephant attack

Death By Elephant: जान बचाने के लिए भागे थे घर के बाहर –

हाथी को देख कर जान बचाने के लिए रामकेश्वर ने परिवार सहित बाहर भागने की कोशिश की।

इसी दौरान हाथी ने रामकेशवर सोनी (35 वर्ष), उसकी बेटी रविता सोनी (9 वर्ष) और छोटे भाई अजय सोनी (25 वर्ष) को कुचल कर जान ले ली।

सोनी परिवार की चीख-पुकार सुन कर सहायता के लिए पहुंचे पड़ोसी अश्वनी कुजूर को भी हाथी ने सूंड से खींचा और पैरों तले कुचल दिया।

Elephant Attack In Chhattisgarh

Death By Elephant: इलाके में डर का माहौल – 

जंगली हाथी द्वारा इस तरह से 4 लोगों को कुचले जाने की घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है।

बता दें कि बीते 25 दिनों में हाथी के हमले की अलग-अलग घटना में 9 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

बगीचा से पहले जिले के तपकरा रेंज के रांपाडांड में हाथी ने दो सगे भाइयों को कुचल कर मार डाला था।

यह भी पढ़ें –  जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंची तो ट्रॉली में ही जन्मी लाडली लक्ष्मी

- Advertisement -spot_img