Death By Elephant: जशपुरनगर। जंगली हाथियों की समस्या से जूझ रहे जशपुर जिले में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात अपने दल से अलग हो कर भटक रहे जंगली हाथी ने कच्चे मकान को निशाना बनाया।
कच्चे मकान को दांत से गिराने के दौरान जान बचाने के लिए भाग रहे परिवार के तीन लोगो को जंगली हाथी ने कुचल दिया।
चीख-पुकार सुनकर मौके पर सहायता के लिए पहुंचे पड़ोसी को भी जंगली हाथी ने कुचल दिया।
यह भी पढ़ें – बाघों की घटती आबादी के बीच इस राज्य में बनेगा देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व
घटना जिले के बगीचा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 की है जहां रात लगभग 9 बजे हाथी पहुंचा था।
Chhattisgarh | Four persons were killed by an elephant in Gamhriya ward-9 under Bagicha Nagar panchayat, Jashpur district of Chhattisgarh: Jashpur Divisional Forest Officer (DFO) Jitendra Upadhyay
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 10, 2024
जंगली हाथी ने रामकेश्वर सोनी के कच्चे मकान को उस समय निशाना बनाया जब वे परिवार के साथ अंदर सो रहे थे।
जंगली हाथी ने जैसे ही घर के दीवार को गिराया, उनकी नींद खुली तो सामने में हाथी खड़ा हुआ था।
Death By Elephant: जान बचाने के लिए भागे थे घर के बाहर –
हाथी को देख कर जान बचाने के लिए रामकेश्वर ने परिवार सहित बाहर भागने की कोशिश की।
इसी दौरान हाथी ने रामकेशवर सोनी (35 वर्ष), उसकी बेटी रविता सोनी (9 वर्ष) और छोटे भाई अजय सोनी (25 वर्ष) को कुचल कर जान ले ली।
सोनी परिवार की चीख-पुकार सुन कर सहायता के लिए पहुंचे पड़ोसी अश्वनी कुजूर को भी हाथी ने सूंड से खींचा और पैरों तले कुचल दिया।
Death By Elephant: इलाके में डर का माहौल –
जंगली हाथी द्वारा इस तरह से 4 लोगों को कुचले जाने की घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि बीते 25 दिनों में हाथी के हमले की अलग-अलग घटना में 9 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
बगीचा से पहले जिले के तपकरा रेंज के रांपाडांड में हाथी ने दो सगे भाइयों को कुचल कर मार डाला था।
यह भी पढ़ें – जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंची तो ट्रॉली में ही जन्मी लाडली लक्ष्मी