Hina Shahab : बिहार की राजनीति फिर से चर्चा में हैं। वजह है आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी की मुलाकात।
इसी के बाद से चर्चा है कि बाहुबली की बेगम राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो सकती हैं।
हिना – लालू की मुलाकात
पटना में आरजेडी के एक एमएलसी के आवास पर लालू प्रसाद यादव और हिना शहाब की मुलाकात हुई। इस दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।
तीनों की लगभग 1 घंटे तक की सीक्रेट मीटिंग हुई। इस दौरान विधानसभा चुनाव से लेकर कई अहम मुद्दों पर बात हुई।
माना जा रहा है की अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए हिना शहाब को लालू आरजेडी में लाना चाहते हैं।
बता दें कि हिना पहले भी आरजेडी में रह चुकी हैं। हालांकि हिना ने पिछला लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सिवान से लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गई थीं।
शहाबुद्दीन की 2021 में हुई थी मौत
बिहार के सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की साल 2021 में कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी।
तिहाड़ जेल प्रशासन और पूर्व सांसद का इलाज करने वाले दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल ने उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की थी। वह तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे थे।
शहाबुद्दीन के निधन के बाद से ही उनके परिवार और लालू परिवार के बीच दूरियां लगातार बढ़ती गई।
फिलहाल लालू यादव की हिना शहाब से मुलाकात को दूरियों को पाटने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
वहीं अटकलों का बाजार गर्म है कि हिना शहाब फिर से RJD से चुनाव लड़ सकती हैं।
फिर चढ़ा सिवान का सियासी पारा
हिना की इस मुलाकात से एक बार फिर सिवान का सियासी पारा चढ़ गया है।
शहाबुद्दीन के जिंदा रहने तक सिवान की राजनीति उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती थी।
आज भी सिवान की राजनीति शहाबुद्दीन के परिवार के ही इर्द-गिर्द है। इसीलिए सभी पार्टियों की निगाहें इस परिवार पर हैं।
शहाबुद्दीन परिवार की पकड़ आज भी पूरे बिहार में मुस्लिमों पर मानी जाती है।
इस राजनीतिक विरासत को अब उनकी पत्नी हिना शहाब और बेटा ओसामा आगे ले जा रहें हैं।
RJD का डैमेज कंट्रोल अभियान
लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए डैमेज कंट्रोल अभियान शुरू किया है।
उनका लक्ष्य नाराज नेताओं को मनाकर वापस लाना है। इससे राजद को आगामी विधानसभा चुनाव में फायदा मिलने की उम्मीद है।
इस अभियान में वैसे नाराज नेता की सूची बना ली गई है, जिनका राजनीति में एक खास दबदबा है।
इसकी शुरुआत सीवान के सांसद रहे शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब से हुई।
वैसे इस कड़ी में कई और नेता शामिल हैं, जिन्हें घर वापसी के लिए मनाए जाने का प्रयास किया जाना है।
इस लिस्ट में सूर्यगढ़ विधायक प्रह्लाद यादव, सांसद रहे बुलू मंडल, पूर्व मंत्री देवेंद्र यादव, मोकामा विधायक नीलम देवी भी शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें – राज्यसभा में सिंधिया की जगह कौन, BJP के कई नेता कतार में