Homeन्यूजऑनलाइन फ्रॉड करने वाली महिला गिरफ्तार, किराये के खाते में आता था...

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाली महिला गिरफ्तार, किराये के खाते में आता था ठगी का पैसा

और पढ़ें

Fraud Woman Arrested: ग्वालियर क्राइम ब्रांच को ऑनलाइन ठगी को अंजाम देने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफतला मिली है।

ये शातिर महिला गरीबों के बैंक अकाउंट खुलवाती थी और फिर उसी खाते को ठगों को किराये पर दे देती थी।

किराए के खाते में आता था ठगी का पैसा

ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों को किराये पर बैंक अकाउंट उपलब्ध करने वाली शिवानी शुक्ला नाम की महिला महिला को गिरफ्तार किया है।

महिला के घर से पुलिस ने अलग-अलग बैंक की करीब 15 पासबुक और ATM कार्ड बरामद किए हैं।

आरोपी महिला गरीब, मजदूर वर्ग को तलाश कर ऑनलाइन गेम एप का पैसा खाते में आने का झांसा देकर अकाउंट ओपन कराती थी।

इसके बाद उनकी पासबुक और ATM कार्ड को अपने पास रख लेती थी और इसी अकाउंट का उसे 2 हजार रुपये मासिक किराया मिलता था।

जिन ठगों को ये खाते किराये पर दिए जाते थे वो इनका इस्तमाल ऑनलाइन फ्रॉड कर ठगी की रकम हड़पने के लिए किया करते थे।

डबरा की शिवानी के कारनामों का ऐसे हुआ खुलासा

हाल ही में कुछ खाते ब्लॉक होने पर पीड़ित पुलिस के पास पहुंचे तो मामला सामने आया।

मामले की गंभीरता को समझते हुए डीएसपी क्राइम नागेन्द्र सिंह, क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अजय पवार को मामले के खुलासे के लिए निर्देशित किया गया।

जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा कि जो खाता धारक पुलिस तक पहुंचे हैं, उनी सभी के अकाउंट रमटापुरा पुल मिलन गार्डन के पास रहने वाली शिवानी शुक्ला ने खुलवाए हैं।

इसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने महिला के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि महिला डबरा की रहने वाली है और कुछ महीने पहले ही ग्वालियर आई है।

इसी बीच उसकी मुलाकात एक युवक से हुई और उसने खाते खुलवाकर देने पर प्रत्येक खाते पर 2 हजार रुपए देने का झांसा दिया।

इसके बाद से महिला गरीबों को लालच देती रही और उनके दस्तावेज लेकर खाते खुलवाए, फिर सिम निकलवाई और ठग को देती गई।

शातिर महिला ठग के साथियों की तलाश जारी

एएसपी क्राइम शियाज केएम ने बताया कि पकड़ी गई महिला ठग से पूछताछ में पता चला है कि उसका पति सुरेश शुक्ला डीजे का काम करता था।

एक दिन वह पति के साथ गई थी, तभी उसकी एक युवक से मुलाकात हुई थी। उसके कहने पर ही लालच में आकर वो यह काम करने लगी।

एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज लेने के लिए वह युवक बस स्टैंड पर आता था। ठग दतिया का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर ही है।

वहीं क्राइम ब्रांच पुलिस ने महिला आरोपी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है और उससे जुड़े गिरोह के सदस्यों की जानकारी जुटाने के लगी है।

ये खबर भी पढ़ें – साइबर ठगों का नया जाल, बेटे को दुष्कर्मी बताकर पिता को दिया झांसा और ऐंठे पैसे

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October