Homeन्यूजमहिला ने 8 किलो के ट्यूमर को समझा मोटापा, 5 साल बाद...

महिला ने 8 किलो के ट्यूमर को समझा मोटापा, 5 साल बाद ऐसे हुआ बीमारी का खुलासा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

8kg Tumor In Stomach: भारतीय महिलाएं अक्सर अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज करती हैं या उन्हें गंभीरता से नहीं लेती।

इसकी वजह से कई बार वो बड़ी बीमारियों का शिकार भी हो जाती है और जब तक इलाज होता है तब तक बहुत देर हो जाती है।

ऐसा ही कुछ इंदौर में देखने को मिला लेकिन जहां एक महिला ने करीब 8 किलो के ट्यूमर के साथ 5 साल निकाल दिए और उसे पता भी नहीं चला।

ये तो अच्छा हुआ कि सही वक्त पर ट्यूमर का पता चल गया वरना महिला की जान भी जा सकती थी।

इंदोर का मामला, यूटेरस में था ट्यूमर

यह घटना इंदौर की 47 वर्षीय महिला की है। महिला ने बताया कि करीब चार-पांच साल पहले उसका वजन बढ़ने लगा था, लेकिन उसने इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया।

एक साल पहले उसके पेट का आकार बढ़ने पर भी उसने इसे मोटापे का ही हिस्सा समझा, क्योंकि उसे लगा था कि सिजेरियन डिलीवरी के बाद आमतौर पर महिलाओं का वजन बढ़ जाता है।

मगर 1 अप्रैल को अचानक उसे यूरिन में परेशानी और पेट में खिंचाव होने लगा।

इसके साथ ही, उसे एसिडिटी और नींद की समस्या भी होने लगी।

8 kg tumor, Indore News, tumor in uterus, Weird News, Health News, tumor considered obesity,
8kg Tumor In Stomach

अन्य अंगों को दबा रहा था ट्यूमर

महिला ने गेस्ट्रो सर्जन को दिखाया, जिन्होंने उसकी सोनोग्राफी और सीटी स्कैन करवााया।

रिपोर्ट्स में पता चला कि महिला के पेट में एक बड़ा ट्यूमर था, जो अन्य अंगों को दबा रहा था।

बाद में डॉ. अंजलि दाश (गायनोकोलॉजिस्ट) ने इस ट्यूमर का विश्लेषण किया और पाया कि यह ट्यूमर यूटेरस की बाहरी सतह से जुड़ा हुआ था।

इसके दबाव के कारण महिला को यूरिन संबंधी समस्याएं हो रही थीं और किडनी पर भी असर पड़ने लगा था।

लंग्स, लिवर और किडनी तक पहुंचा ट्यूमर

इसके बाद 3 अप्रैल को इंदौर के एक प्राइवेट अस्पताल में दो घंटे तक सर्जरी की गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने ट्यूमर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला।

यह ट्यूमर यूटेरस के बाहरी हिस्से से जुड़ा हुआ था और इसे मेडिकल में subserosal fibroid कहा जाता है।

यह ट्यूमर महिला के लंग्स, लिवर, स्प्लीन और किडनी तक पहुंच चुका था।

अंदर से गलने लगा था ट्यूमर

सर्जरी के बाद ट्यूमर का बायोप्सी के लिए सैंपल भेजा गया, जिसमें पुष्टि हुई कि यह subserosal fibroid था, जो अंदर से गलने लगा था।

डॉ. अंजलि दाश के अनुसार, महिलाओं में इस प्रकार के ट्यूमर की समस्या आमतौर पर पाई जाती है, लेकिन 8.3 किलो वजनी ट्यूमर शायद पहली बार निकाला गया है।

डॉक्टर्स के मुताबिक अगर इसका समय रहते उपचार नहीं किया जाता, तो महिला की जान को भी खतरा हो सकता था।

8 kg tumor, Indore News, tumor in uterus, Weird News, Health News, tumor considered obesity,
8kg Tumor In Stomach

यूटेरस भी निकालना पड़ा

महिला और उसके परिवार को पहले ही बताया गया था कि ट्यूमर के अलावा भी यूटेरस में छोटे-छोटे ट्यूमर हो सकते हैं।

इसलिए, महिला का यूटेरस भी निकालना पड़ा। अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

- Advertisement -spot_img