Unique celebration In Police Station: आंखों में आंसू और हाथों में फूलों का हार, साथ में ढोल-नगाड़े।
ये नजारा किसी शादी या विदाई समारोह का नहीं बल्कि इंदौर के खजराना पुलिस थाने का।
जहां एक महिला अपने साथ ये सारी चीजें लेकर थाने पहुंचीं, इस दौरान कुछ लोग महिला का वीडियो भी बना रहे थे।
पुलिस थाने में मौजूद लोगों ने जैसे ही ढोल-नगाड़ों की आवाज सुनी वैसे ही पूरा स्टाफ सतर्क हो गया।
ये नजारा देखकर हर कोई हैरान था कि आखिर ये हो क्या रहा है।
चोरी की बाइक से जुड़ा है मामला
परवीन नाम की यह महिला अपनी चोरी हुई बाइक मिलने की खुशी में ढोल-नगाड़ों के साथ, हाथ में फूलों का हार और मिठाई लेकर थाना प्रभारी को आभार जताने पहुंचीं थीं।
महिला की आंखों में आंसू और हाथों में हार देखकर जब स्टाफ ने पूछताछ कि तो परवीन ने बताया कि 10 अक्टूबर 2024 को उसके बेटे इमरान की बाइक चोरी हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट खजराना थाने में दर्ज कराई थी।
इसके बाद परवीन ने हर दिन टीआई से मिलकर गाड़ी ढूंढने की गुहार लगाती रही।
तीन दिन पहले उसे फोन आया कि इमरान की बाइक मिल गई है।
टीआई को खिलाई मिठाई, पहनाया हार
इसी खुशी में परवीन बेटे इमरान के साथ ढोल-नगाड़ों और फूलों की माला लेकर थाने पहुंची थीं।
इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ ही वो थाना प्रभारी के रूम में दाखिल हुई और टीआई मनोज सिंह सेंधव को हार पहनाकर और मिठाई खिलाकर शुक्रिया अदा किया।
बेहद गरीब है परवीन, पाई-पाई जोड़कर खरीदी थी बाइक
परवीन ने बताया कि वह बेहद गरीब और बेसहारा महिला है, उसने पाई पाई जोड़कर बेटे के लिए बाइक खरीदी है।
बाइक चोरी होने पर बड़ा दुख हुआ था और अब बाइक मिलने पर खुशी के आंसू बह निकले है।
परवीन ने टीआई और पूरी टीम का बहुत शुक्रिया अदा किया।
सीहोर से पकड़ा वाहन चोर गैंग
थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने बताया कि राजीव नगर बड़ला निवासी इमरान की शिकायत पर FIR दर्ज की गई थी।
जांच के दौरान पुलिस ने सीहोर की एक वाहन चोर गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की थी।
गैंग के पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद हुई जो फरियादी को सौंप दी गई है।
हमारा काम लोगों की मदद करना- मनोज सिंह सेंधव, टीआई
थाना प्रभारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा काम लोगों की मदद और सुरक्षा करना है।
लेकिन जब जनता इस तरह से हमें सम्मान देती है, तो यह हमारे लिए गर्व का पल होता है।
इस तरह का सम्मान हमारी टीम को और मेहनत करने की प्रेरणा देता है।