पश्चिम बंगाल में TMC की टिकट पर सयानी घोष ने जीत हासिल की है। सयानी घोष वही महिला सासंद हैं जिन्होंने 18 फरवरी 2015 को अपने ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट की थी।
इस तस्वीर में एक महिला पवित्र हिंदू प्रतीक शिवलिंग के ऊपर कंडोम डालते हुए दिख रही थी। सयानी ने कैप्शन दिया था ‘Gods cudnt have been more useful’ मतलब कि भगवान अब और उपकारी नहीं हो सकते।
बता दें कि हिंदू संस्कृति को अपमानित करता ये ट्वीट महाशिवरात्रि के अवसर पर किया गया था। इसी ट्वीट के बाद सयानी घोष सुर्खियों में आईं थीं।
इस आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर मेघालय के पूर्व राज्यपाल व भाजपा के वरिष्ठ नेता तथागत रॉय ने सयानी के खिलाफ कोलकाता के रबींद्र सारोबार पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
हालांकि इस फोटो के वायरल होने के बाद सयानी ने सफाई देते हुए कहा था कि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया था और यह अपमानजनक पोस्ट हैकर द्वारा किया गया था।
सयानी घोष कौन हैं –
सयानी घोष का जन्म 27 फरवरी 1993 को कोलकता में हुआ था। सयानी बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री हैं। सयानी ने मशहूर बंगाली सीरियल ‘इच्छे दाना’ में काम किया है और इसी धारावाहिक से उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान भी मिली।
इसके बाद बंगाली फिल्म ‘नोटोबोर नॉटआउट’ में काम किया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। सयानी को सिंगिंग भी काफी पसंद है।
सयानी का राजनैतिक सफर साल 2021 को आसनसोल की दक्षित सीट से शुरू हुआ था। ममता ने टीएमसी के उम्मीदवार के रूप में सयानी को उतारा था जिनका सीधा मुकाबला बीजेपी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल से था जिसमें सयानी को हार का सामना करना पड़ा।
लेकिन, सयानी का राजनीति के प्रति जूनून देखकर ममता बनर्जी ने सयानी को युवा विंग का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया।
बताया जाता है कि ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की बहुत करीबी होने के कारण उसे इस बार के लोकसभा चुनाव में मौका दिया गया।
टीएमसी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए जादवपुरा लोकसभा सीट से सयानी घोष का नाम घोषित किया।
यह सीट कभी चर्चित अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती की हुआ करती थी, लेकिन स्थानीय नेताओं के नाखुश होने के कारण टीएमसी ने मिमी से इस्तीफा ले लिया था।
इसके बाद से कयास लगने चालू हो गये थे कि सयानी घोष को इस सीट से टिकट मिल सकता है क्योंकि उन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र में सक्रियता दिखाना शुरू कर दिया था।
ये कयास सच भी साबित हुए और ममता ने सीट का ऐलान करते हुए सयानी को उम्मीदवार बना दिया। सयानी का मुकाबला भाजपा के अनिर्बान गांगुली से हुआ जिन्हें ढाई लाख मतों से उन्होंने पटखनी दे दी।