Homeन्यूजबरकतउल्ला विश्वविद्यालय में कामकाज बंद, कर्मचारियों ने घेरा कुलगुरु का कक्ष

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में कामकाज बंद, कर्मचारियों ने घेरा कुलगुरु का कक्ष

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

BU Employees Gherao VC Room: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (BU) में गुरुवार को कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया।

कर्मचारियों ने दिनभर कामकाज बंद रखा और विश्वविद्यालय कुलगुरु डॉ. एसके जैन के कक्ष का घेराव करते हुए धरना-प्रदर्शन किया।

यूनिवर्सिटी के गैर-शिक्षक कर्मचारी संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कुलगुरु के कक्ष के बाहर जमा हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे।

BU Employees Gherao VC Room: नहीं किया गया है मांगों का निराकरण 

कर्मचारी संघ के महासचिव धीरेंद्र सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी में दो वर्षों से कर्मचारियों की मांगों का निराकरण नहीं किया गया है।

57 कर्मचारियों के एरियर का भुगतान नहीं किया गया है और साथ ही 23 अनुकंपा नियुक्तियां भी लंबित हैं।

इसके साथ ही कर्मचारी ग्रैच्युटी (स्थाईकर्मी) 3.50 हजार को नस्ती के साथ समयमान वेतनमान तथा पदनाम परिवर्तन एवं अवैध नियुक्तियों की जांच की मांग भी कर रहे हैं।

कर्मचारियों का कहना है कि वे लंबे समय से अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस पर काम नहीं हो रहा। दो साल से इस पर कुछ भी एक्शन नहीं लिया गया है।

BU Employees Gherao VC Room: हंगामे के बाद की VC ने बैठक 

हंगामे के बाद कुलगुरु प्रो. एसके जैन ने कर्मचारियों के पांच सदस्यीय दल के साथ बैठक की।

बैठक में कुलगुरु ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, लेकिन कर्मचारियों ने मौखिक रूप से इसे मामने से इन्कार कर दिया।

विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कार्यपरिषद की बैठक है, जिसमें इन मुद्दों को शामिल नहीं किए जाने पर कर्मचारियों ने बैठक निरस्त करने को कहा।

कुलगुरु ने कहा कि कार्यपरिषद की बैठक 13 सितंबर को होगी, जिसमें यह मुद्दा रखा जाएगा।

कुलगुरु द्वारा लिखित रूप से आश्वासन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने विरोध जारी रखा और नारेबाजी करते रहे।

यह भी पढ़ें – इस मार्ग की 24 Trains कैंसल, 30 के बदले Route, 18 सितंबर तक प्रभावित रहेगा

- Advertisement -spot_img