CG Labour Rescued: महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के मजदूरों पुलिस ने छुड़वा लिया है।
नांदेड़ का एक ठेकेदार काम दिलवाने के नाम पर 36 मजदूर महाराष्ट्र ले आया था।
लेकिन, वहां मजदूरों को गन्ने तोड़ने का काम दिया गया।
जब मजदूरों ने लौटने की बात की, तो ठेकेदार ने उन्हें बंधक बना लिया और लाखों की फिरौती मांगी।
मजदूरों को बंधक बना मांगी 9 लाख की फिरौती
महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में 36 मजदूरों को बंधक बना लिया गया था।
ये मजदूर छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के ग्राम विचारपुर के निवासी थे।
उन्हें नांदेड़ का एक ठेकेदार ने मिर्ची तोड़ने का काम दिलवाने के लिए महाराष्ट्र ले आया था।
लेकिन, ठेकेदार ने मजदूरों को गन्ने तोड़ने का काम दिया गया।
वहीं जब मजदूरों ने वापस जाने की बात की, तो ठेकेदार ने सभी को बंधक बना लिया।
मजदूरों को खेत पर ही टिन शेड में बंधक बनाकर रखा गया।
रिहाई के बदले ठेकेदार ने मजदूरों से 9 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।
मजदूरों ने की मदद की अपील, पुलिस ने सभी को छुड़वाया
महाराष्ट्र पुलिस की मदद और प्रशासन की तत्परता से मजदूरों को सही सलामत छुड़ा लिया गया है।
मजदूरों ने अपने परिवारवालों से मदद की अपील करते हुए एक वीडियो संदेश भेजा।
इसके बाद परिवारवालों ने शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।
मजदूरों को छुड़वाने के लिए परिजनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मदद मांगी थी।
कलेक्टर तुलिका प्रजापति और पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह ने तुरंत कार्रवाई कर महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया और जांच शुरू की।
महाराष्ट्र पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी मजदूरों को ठेकेदार के कब्जे से छुड़ा लिया।
सभी मजदूरों को सोलापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से छत्तीसगढ़ भेजा गया।
ये खबर भी पढ़ें – जनकल्याण अभियान और जनकल्याण पर्व की शुरुआत, जनता के लिए सौगातों की बौछार