HomeTrending NewsWorld Toilet Day पर इंदौर में बनेगा अनोखा रिकॉर्ड, 700 शौचालयों पर...

World Toilet Day पर इंदौर में बनेगा अनोखा रिकॉर्ड, 700 शौचालयों पर सेल्फी लेंगे 1 लाख लोग

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

World Toilet Day 2024: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए फेमस मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कुछ दिन पहले ही 5000 महिलाओं ने तलवारबाजी का रिकॉर्ड बनाया था।

अब 19 नवंबर को World Toilet Day के मौके पर भी इंदौर (Indore) में एक और अनोखा रिकॉर्ड बनने वाला है।

इसमें करीब 700 शौचालयों पर करीब 1 लाख से ज्यादा लोग सेल्फी लेकर नया रिकॉर्ड बनाने वाले हैं।

इंदौर नगर निगम का जा के देखो कैंपेन

इंदौर नगर निगम ने “जा के देखो” अभियान (Ja Ke Dekho Campaign) की शुरुआत की, जिसमें वर्ल्ड टॉयलेट डे के मौके पर शहर के 1 लाख नागरिक शहर भर के सार्वजनिक शौचालय में जाएंगे और सेल्फी लेंगे।

World Toilet Day, Indore, Selfie, World Record, Cleanliness City, Clean City, Indore, Swachh Survey 2024, Indore News,
Selfie with Toilet in Indore

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 पर इंदौर की नजर

यह सारी मेहनत इसलिए की जा रही है, ताकि हमारे इंदौर को “वाटर प्लस” और “सेवन स्टार” सर्टिफिकेट मिल सके। इन दोनों सर्टिफिकेट का फायदा कुछ दिन बाद होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में मिलेगा।

इंदौर के पास ये दोनों सर्टिफिकेट होंगे, तो आठवीं बार देश में स्वच्छता का सिरमौर बनने का हमारा सपना साकार होना आसान हो जाएगा, क्योंकि जिन शहरों के पास ये सर्टिफिकेट होते हैं, उन्हें सर्वेक्षण में अतिरिक्त अंक मिलते हैं।

वाटर प्लस सर्टिफिकेट के लिए होने वाले सर्वेक्षण में शौचालयों की स्थिति, सुविधा घरों की व्यवस्था, जल स्रोतों की व्यवस्था, पानी की निकासी इत्यादि का निरीक्षण होता है।

World Toilet Day, Indore, Selfie, World Record, Cleanliness City, Clean City, Indore, Swachh Survey 2024, Indore News,
Selfie with Toilet in Indore

शौचालयों की विशेष सजावट, बनाए गए सेल्फी पाइंट

नगर निगम ने वर्ल्ड टॉयलेट डे पर नागरिकों को सार्वजनिक शौचालय पहुंचकर सेल्फी लेने के लिए प्रेरित करने के लिए शौचालयों और सुविधाघरों की विशेष सजावट भी की है।

इन सभी शौचालय पर सेल्फी पाइंट बनाए गए हैं। एनजीओ की टीम सुबह 5 बजे इन शौचालयों पर पहुंच जाएंगी और सेल्फी पोर्टल पर अपलोड करने में मदद करेगी।

World Toilet Day, Indore, Selfie, World Record, Cleanliness City, Clean City, Indore, Swachh Survey 2024, Indore News,
Selfie with Toilet in Indore

क्यों मनाया जाता है World Toilet Day

2001 में शुरू हुए World Toilet Day का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, शहर में अधिक शौचालय और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना था।

हर साल 19 नवंबर को नए विषयों के साथ मनाया जाने वाला यह दिन इस साल “सुरक्षित स्वच्छता के लिए परिवर्तन में तेजी लाना” विषय को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा।

कई वर्षों से भारत में खराब स्वच्छता और लोगों के बीच शौचालय के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता की कमी को ध्यान में रखते हुए इसे और बढ़ावा मिला।

All images credit: AI

- Advertisement -spot_img