HomeTrending Newsक्या है क्लाउडफ्लेयर? जिसकी वजह से दुनिया भर में डाउन हुआ X...

क्या है क्लाउडफ्लेयर? जिसकी वजह से दुनिया भर में डाउन हुआ X और ChatGPT, यूजर्स परेशान

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

X-ChatGPT Down: मंगलवार की शाम दुनियाभर के लाखों इंटरनेट यूजर्स के लिए परेशानी भरी रही।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) और OpenAI के लोकप्रिय AI चैटबॉट चैटजीपीटी की सेवाएं एक साथ बंद हो गईं।

हैरानी की बात यह रही कि आउटेज की जानकारी देने वाली मशहूर वेबसाइट डाऊनडिटेक्टर.कॉम भी इस दौरान एक्सेस नहीं हो पा रही थी।

कब हुआ आउटेज?

यह व्यापक आउटेज मंगलवार को शाम करीब 5:15 बजे शुरू हुआ।

भारत समेत अमेरिका और यूरोप जैसे देशों के यूजर्स ने X और चैटजीपीटी को एक्सेस करने में दिक्कतों की रिपोर्ट करना शुरू किया।

X के मामले में यूजर्स को ऐप और वेब दोनों वर्जन पर लॉगिन करने, नई पोस्ट करने, फीड रिफ्रेश करने और यहां तक कि प्रीमियम सुविधाओं का इस्तेमाल करने में समस्या हुई।

वहीं, चैटजीपीटी यूजर्स भी इस AI असिस्टेंट से बातचीत नहीं कर पा रहे थे।

X-ChatGPT Down

मुख्य वजह क्या?

इस बड़े आउटेज की मुख्य वजह ‘क्लाउडफ्लेयर’ नाम की कंपनी में आई तकनीकी खराबी को बताया जा रहा है।

क्लाउडफ्लेयर एक तरह की इंटरनेट बुनियाद (इंफ्रास्ट्रक्चर) कंपनी है, जो दुनिया की हजारों वेबसाइटों और ऐप्स को तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद सेवा देने का काम करती है।

जब इसकी सेवाएं प्रभावित हुईं, तो इस पर निर्भर रहने वाली कई बड़ी वेबसाइटें और सेवाएं भी डाऊन हो गईं।

क्लाउडफ्लेयर ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें एक समस्या के बारे में पता चला है और वे इसकी जांच कर रहे हैं।

कंपनी ने कहा, “हम इस समस्या के पूरे प्रभाव को समझने और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।”

X Down, ChatGPT Down, DownDetector.com, OpenAI, AI Chatbot, down worldwide, X down in India, ChatGPT outage, Cloudflare down, DownDetector website, Social Media X down, Twitter down, Elon Musk, X outage, Cloudflare, Utility News, Tech News, ChatGPT

X के यूजर्स को किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?

आउटेज ट्रैकिंग डेटा के मुताबिक, इस घटना के दौरान X के यूजर्स को कई तरह की दिक्कतें हुईं:

  • लगभग 43% यूजर्स को अपनी फीड में दूसरे यूजर्स की पोस्ट देखने में समस्या आई।
  • करीब 23% यूजर्स वेबसाइट को ही एक्सेस नहीं कर पाए।
  • लगभग 24% यूजर्स को ऐप के साथ वेब कनेक्शन बनाने में दिक्कत हुई।

X का डाऊन होना कोई नई बात नहीं

यह पहली बार नहीं है जब X की सेवाएं बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई हैं।

इससे पहले 26 अप्रैल 2024 और 21 दिसंबर 2023 को भी X डाऊन हुआ था।

दिसंबर में हुए आउटेज के दौरान यूजर्स को पोस्ट की जगह सिर्फ “वेलकम टू X” का मैसेज दिख रहा था।

Elon Musk, Donald Trump, US Government, Elon Musk Resign, Elon Musk Trump Controversy, Elon Musk Donald Trump Friendship End, DOGE Mission
Elon Musk Trump

X का इलॉन मस्क से क्या है कनेक्शन?

इलॉन मस्क ने अक्टूबर 2022 में लगभग 44 अरब डॉलर (करीब 3.84 लाख करोड़ रुपये) में ट्विटर को खरीदा था और बाद में इसका नाम बदलकर X कर दिया।

खरीदारी के तुरंत बाद उन्होंने कंपनी के शीर्ष अधिकारियों को हटा दिया था।

जून 2023 में लिंडा याकारिनो ने X के सीईओ का पद संभाला था।

- Advertisement -spot_img