Homeन्यूजभंडारे में खाने को लेकर विवाद, सेव की सब्जी नहीं देने पर...

भंडारे में खाने को लेकर विवाद, सेव की सब्जी नहीं देने पर जीजा-साले ने युवक को उतारा मौत के घाट

और पढ़ें

Murder For Sev-Namkeen: इंदौर शहर से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

भंडारे में सेव की सब्जी नहीं देने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या दी गई।

वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी रिश्ते में जीजा-साले हैं।

फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

10 रुपये की सेव की सब्जी के लिए खूनी खेल

इंदौर का परदेशीपुरा इलाका एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह हैरान करने वाली है।

महज 10 रुपये की सेव की सब्जी पर शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी रंग ले लिया और एक युवक की जान ले ली गई।

घटना शुक्रवार रात की है, जब कुलकर्णी भट्टा में बाबा भोलेनाथ के भंडारे में सैकड़ों लोग भोजन करने पहुंचे थे।

उन्हीं में से एक था धर्मेंद्र उर्फ गोलू, जो अपने भाई के साथ भंडारे में आया था।

गोलू ने अपने भाई के लिए सेव सब्जी मंगाई।

लेकिन पास ही बैठे संजय, अभिषेक और आकाश ने वो सेव मांग ली।

इस पर गोलू ने साफ मना कर दिया।

बात बस इतनी सी बात थी, लेकिन यही छोटी सी बात जानलेवा जंग की वजह बन गई।

Murder For Sev-Namkeen
Murder For Sev-Namkeen

युवक की चाकू मारकर हत्या, जीजा-साले फरार

भंडारे में मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया और सबको लगा कि बात खत्म हो गई है।

लेकिन, रात में जब गोलू दोबारा खाना खाने लौटा, तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे संजय, अभिषेक और आकाश से उसकी फिर बहस हो गई।

इस बार जीजा-साले की इस जोड़ी ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और बातों का जवाब चाकू की नोंक पर दिया।

देखते ही देखते अभिषेक और आकाश ने गोलू पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

खून से लथपथ गोलू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से हत्यारे जीजा-साले की जोड़ी फरार है।

पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

- Advertisement -spot_img