Homeन्यूजपाकिस्तानी दुल्हन बनना चाहती थी हरियाणा की ज्योति, यूट्यूबर जासूसी केस में...

पाकिस्तानी दुल्हन बनना चाहती थी हरियाणा की ज्योति, यूट्यूबर जासूसी केस में नया खुलासा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Jyoti Pakistan Wedding: हिसार (हरियाणा) की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलकर भारत में जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, के एक और वॉट्सऐप चैट का खुलासा हुआ है।

इस चैट में ज्योति ने एक पाकिस्तानी एजेंट हसन अली से कहा, “मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।”

हसन अली ने ज्योति को संदेश भेजकर कहा था, “जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है कि आप हमेशा खुश रहो। आप हंसते-खेलते रहो, जीवन में कोई गम न आए।”

इस पर ज्योति ने हंसते हुए जवाब दिया कि वह पाकिस्तान में शादी करना चाहती है।

यह चैट NIA की जांच में सामने आई है, जो ज्योति के ISI से संबंधों की पुष्टि करता है।

पठानकोट विजिट संदिग्ध, सेना की रेकी का शक

ज्योति पर पठानकोट की यात्रा को लेकर भी सवाल उठे हैं।

वह एक साल पहले पठानकोट गई थी, लेकिन उसने वहां का कोई ट्रैवल वीडियो नहीं बनाया।

हालांकि, उसके फेसबुक पर पठानकोट की फोटोज और एक छोटी क्लिप मिली, जिससे पता चला कि वह वहां गई थी।

Jyoti Pakistani Agent, Jyoti Pakistani Wedding, Jyoti Malhotra, ISI, Jyoti Spy Case, Pakistan, Jyoti WhatsApp Chat, NIA Investigation,
Jyoti Pakistani Wedding

NIA को शक है कि ज्योति ने पठानकोट में आर्मी कैंट और एयरबेस की जानकारी जुटाने के लिए यात्रा की थी।

यह इलाका सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है, क्योंकि 2016 में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना ने इस इलाके को निशाना बनाने की कोशिश की थी।

फोरेंसिक जांच में क्या सामने आया?

दुबई से ट्रांजैक्शन:

ज्योति के बैंक अकाउंट में दुबई से पैसे ट्रांसफर होने के सबूत मिले।

ऑपरेशन सिंदूर की चैट डिलीट:

उसने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चैट की थी, जिसमें सायरन और ब्लैकआउट के बारे में बात हुई। बाद में उसने यह चैट डिलीट कर दी।

गोल्डन टेंपल और कश्मीर के वीडियो:

ज्योति ने गोल्डन टेंपल (अमृतसर) और कश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट के वीडियो वॉट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों को भेजे।

Jyoti Malhotra, Jyoti Malhotra arrested, NIA investigation, Pakistan spy, Who is Jyoti Malhotra, Jyoti Malhotra Pakistan,
Jyoti Malhotra Pakistan spy

ट्रैवल वीडियो में सुरक्षा-संबंधी जानकारी पर फोकस

ज्योति का YouTube चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ ज्यादातर धार्मिक स्थलों के वीडियो दिखाता है,

लेकिन NIA को पता चला है कि उसके वीडियो में सुरक्षा व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान दिया गया था, खासकर बॉर्डर एरिया में।

NIA अब उसकी पाकिस्तान, चीन, दुबई, नेपाल, भूटान और इंडोनेशिया की यात्राओं की भी जांच कर रही है।

संभावना है कि वह इन देशों में ISI के एजेंटों से मिली होगी।

बांग्लादेश जाने की तैयारी, ISI का बड़ा नेटवर्क?

ज्योति बांग्लादेश जाने की तैयारी कर रही थी। उसने वीजा के लिए आवेदन किया था और अपना अस्थाई पता ढाका का बताया था।

खुफिया एजेंसियों को लगता है कि वह वहां ISI के बांग्लादेशी ऑपरेटिव से मिलने जा रही थी।

Jyoti Pakistani Agent, Jyoti Pakistani Wedding, Jyoti Malhotra, ISI, Jyoti Spy Case, Pakistan, Jyoti WhatsApp Chat, NIA Investigation,
Jyoti Pakistani Wedding

डायरी में लिखा: “पाकिस्तान में मिली मुहब्बत”

ज्योति की डायरी में उसने लिखा था: पाकिस्तान से 10 दिन का सफर कर लौट आई हूं। यहां की अवाम से बहुत मुहब्बत मिली। सरहद की दूरियां कब तक बरकरार रहेंगी?

पाकिस्तान सरकार से रिक्वेस्ट है कि भारतीयों के लिए गुरुद्वारे और मंदिरों के दर्शन की सुविधा बढ़ाए, ताकि 1947 में बिछड़े परिवार मिल सकें।”

डायरी से पता चलता है कि वह उर्दू सीख रही थी, जिससे ISI के साथ उसके गहरे संबंधों का संकेत मिलता है।

Jyoti Pakistani Agent, Jyoti Pakistani Wedding, Jyoti Malhotra, ISI, Jyoti Spy Case, Pakistan, Jyoti WhatsApp Chat, NIA Investigation,

Jyoti Pakistani Agent, Jyoti Pakistani Wedding, Jyoti Malhotra, ISI, Jyoti Spy Case, Pakistan, Jyoti WhatsApp Chat, NIA Investigation,
Jyoti Pakistani Wedding

NIA की जांच जारी, रिमांड खत्म होने वाला

ज्योति का रिमांड 22 मई को खत्म हो रहा है। उसे हिसार कोर्ट में पेश किया जाएगा।

NIA इस मामले को नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ मानते हुए गहन जांच कर रही है।

- Advertisement -spot_img