Homeन्यूजमहिलाओं ने रखा था तीज व्रत, मंगाया चिली पनीर लेकिन आया चिकन...

महिलाओं ने रखा था तीज व्रत, मंगाया चिली पनीर लेकिन आया चिकन टिक्का

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Chicken Tikka Instead Of Chilli paneer: भिलाई। आप भी ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने के आदी हैं तो यह खबर आपके लिए काफी अहम है।

छत्‍तीसगढ़ के भिलाई में एक महिला ने बेहरोज बिरयानी चिली पनीर का ऑनलाइन ऑर्डर किया, लेकिन उसे डिलीवर कर दिया गया चिकन टिक्का।

महिला के परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद बेहरोज बिरयानी संचालक ने माफी मांग ली।

Chicken Tikka Instead Of Chilli paneer: यह है मामला – 

दरअसल, भिलाई शहर के कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले सुनील राउत के घर महिलाओं ने तीज का व्रत रखा था।

महिलाओं ने घर के अन्य सदस्यों के खाने के लिए बाहर से सब्जी वगैरह मंगाने का फैसला किया था।

उन्होंने ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के जरिये बेहरोज बिरयानी सेंटर से चिली पनीर का ऑर्डर किया।

ऑर्डर करने के कुछ देर बाद जोमैटो का डिलीवरी बॉय ऑर्डर लेकर पहुंचा।

ग्रीन सिंबल के साथ लिखा था चिकन टिक्का – 

Chicken Tikka Instead Of Chilli paneer

घर वालों को जो पार्सल मिला था, उस पर चिकन टिक्का लिखा था, लेकिन साथ ही ग्रीन सिंबल भी बना हुआ था।

यह ग्रीन सिंबल देखकर ही घर वालों ने पार्सल रख लिया और जैसे ही उसे खोला उनके होश फाख्ता हो गए क्योंकि उसमें चिली पनीर की बजाय चिकन टिक्का था।

पार्सल में चिकन टिक्का यानी नॉनवेज देखकर घरवालों का पारा चढ़ गया।

Chicken Tikka Instead Of Chilli paneer: संचालक ने मांगी माफी – 

Chicken Tikka Instead Of Chilli paneer

नॉनवेज मिलने की घटना से गुस्साए राउत परिवार के लोग जुनवानी स्थित बेहरोज बिरयानी सेंटर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।

पार्सल में नॉनवेज मिलने की बात सुनकर बेहरोज बिरयानी के संचालक अकबर खान ने माफी मांगी और अपनी गलती भी मानी।

‘व्रत में नॉनवेज देखना धर्म भ्रष्ट होने जैसा’

राउत परिवार के घर की महिलाओं के मुताबिक, तीज जैसे पवित्र व्रत के बाद घर में नॉनवेज देखकर उन्हें काफी तकलीफ हुई क्योंकि यह धर्म भ्रष्ट होने जैसा है।

हालांकि, राउत परिवार ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है क्योंकि जोमैटो ने भी शिकायत करने पर अपनी गलती मांग ली थी।

यह भी पढ़ें – Sarva Pitru Amavasya: सर्वपितृ अमावस्या पर ऐसे करें पितरों को प्रसन्न, पाएं पूर्वजों का आशीर्वाद

- Advertisement -spot_img