निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
राधिका मर्चेंट
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी बहू यानी राधिका मर्चेंट भी इस साल अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी। राधिका ने अनंत अंबानी के साथ इसी साल 12 जुलाई को मुंबई में रॉयल वेडिंग की थी जिसमें देश-विदेश से मेहमान शामिल हुए थे।
अदिति राव हैदरी
हीरामंडी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने पिछले महीने ही 24 सितंबर को बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ ट्रेडिशनल वेडिंग की थी। एक्ट्रेस भी शादी के बाद अपने पति सिद्धार्थ के साथ पहला करवा चौथ मनाने वाली हैं।
सोनाक्षी सिन्हा
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी इसी साल लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ 23 जून को क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा भी इस साल अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी।
रकुल प्रीत सिंह
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी इसी साल 21 फरवरी को एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से शादी की थी। ऐसे में रकुल का भी ये पहला करवा चौथ होगा।
कृति खरबंदा
एक्ट्रेस कृति खरबंदा भी एक्टर पुलकित सम्राट के साथ मार्च में शादी के बंधन में बंधी हैं। ऐसे में कृति भी अपने पति पुलकित के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखेंगीं।
तापसी पन्नू
बॉलीवुड की हसीन दिलरुबा तापसी पन्नू और उनके एथलीट पति मैथियस बो ने 23 मार्, 2024 को उदयपुर में करीबी दोस्त और परिवारवालों की मौजूदगी में शादी की थी। ये तापसी का भी पहला करवा चौथ होगा।
आरती सिंह
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस आरती सिंह भी पहला करवा चौथ सेलिब्रेट करेंगी।
आरती ने इस साल 25 अप्रैल को दीपक चौहान के साथ शादी की है।
सोनारिका भदौरिया
टीवी की पार्वती यानी सोनारिका भदौरिया भी अपना पहला करवा चौथ मनाने वाली हैं। सोनारिका ने इसी साल 18 फरवरी को बॉयफ्रेंड दीपक पराशर के साथ शादी की है।
सुरभि चंदना
नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना भी इस साल अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी। सुरभि चंदना ने इसी साल मार्च में अपने बॉयफ्रेंड से शादी की थी।
दिव्या अग्रवाल
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विनर दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी, 2024 को महाराष्ट्रीयन तरीके से बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर से शादी की थी। ये उनका पहला करवा चौथ होगा।