निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
शादी के बंधन में बंधी पीवी सिंधु
बैडमिंटन प्लेयर और ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आइए देखते हैं उनका खूबसूरत वेडिंग एलबम और ब्राइडल लुक्स
उदयपुर में की ग्रैंड वेडिंग
पॉपुलर इंडियन बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु 23 दिसंबर को वेंकट दत्ता साई के साथ सात फेरे लिए। दोनों ने उदयपुर में एक ग्रैंड वेडिंग की, जिसमें दोनों के परिवारवाले मौजूद थे।
सामने आया पीवी सिंधु का वेडिंग एलबम
अब पीवी सिंधु की वेडिंग का पूरा अलबम सामने आ गया है, जिसमें आप हल्दी, संगीत और बाकी फंक्शन की भी तस्वीरें देख सकते हैं।
हर ब्राइडल लुक में लगी कमाल
हर फंक्शन में पीवी सिंधु का लुक कमाल था और फैशन के मामले में वो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती नजर आईं।
कांजीवरम साड़ी में लगीं कमाल
शादी से पहले पेल्लिकुथुरु रस्म के लिए सिंधु लाल कांजीवरम साड़ी पहनकर तैयार हुईं। जिसमें उनका साउथ इंडियन ब्राइड वाला अंदाज बेहद खूबसूरत लगा।
वरमाला में पहना लाल लहंगा
वरमाला के लिए पीवी सिंधु ने सुर्ख लाल कलर का लहंगा पहना। जिसके प्लेन फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने एक लंबी फ्लोई लाल स्कर्ट पहनी। जिस पर सिल्वर कढ़ाई की गई, तो सिल्क के दुपट्टे के बॉर्डर पर सिल्वर के साथ जरी वर्क किया।
हर लुक में ठाई पीवी सिंधु
एक दुपट्टे को उन्होंने सिर पर रखा, तो दूसरे को टक इन किया। जिसके साथ उनका हैवी हार, मांग टीका, झुमके और चूड़ियों वाला अंदाज शानदार लगा।
मेहंदी में कुछ ऐसा था अंदाज
मेहंदी सेरेमनी के लिए सिंधु ने एकदम हटके रंग चुना। उन्होंने पापा डोंट प्रीच की लाइलेक आउटफिट पहनी और आउटहाउस जूलरी के साथ स्टाइल किया। उनका क्लासी माथा पट्टी, ब्रेसलेट और बैग ने तो इसे और प्यारा लुक दे दिया।
संगीत में पहना ग्रीन गाउन
संगीत नाइट के लिए सिंधु ने हॉल्टर नेकलाइन वाली शिमरी ग्रीन गाउन पहना। जिसकी वेस्ट के पास से लोअर पोर्शन तक ग्रीन एम्बेलिशमेंट से शानदार डिजाइन बनाया गया। जिसे उन्होंने डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ पेयर किया।
हल्दी के लिए चुनी व्हाइट ड्रेस
हल्दी सेरेमनी के लिए उन्होंने वाइट कलर की मिरर वर्क आउटफिट चुनी। जिसके हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने जैकेट स्टाइल श्रग पहना।
साथ ही हाथफुल, मैचिंग मांग टीका और ईयररिंग्स पहने दिखीं।