Dont Use Someone Else’s Things
Dont Use Someone Else’s Things
Dont Use Someone Else’s Things
किसी और के कपड़े
हमें कभी भी दूसरे लोगों के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इससे हमारे अंदर नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है और जीवन में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं।
इसी तरह अपने कपड़ें भी दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। चाहे वो कोई रिश्तेदार हो या करीबी दोस्त।
खासकर अपनी शादी का जोड़ा तो कभी किसी और को पहनने के लिए नहीं देना चाहिए। क्योंकि इससे आपकी व्यक्तिगत ऊर्जा और भावनाएं कमजोर हो सकती हैं।
किसी और के जूते
जूतों में शनि का वास होता है। जब किसी का बुरा वक्त चलता है तो उसे जूते दान करने की सलाह दी जाती है।
कहते है अगर मंदिर से किसी के जूते-चप्पल चोरी हो जाएं तो इसे अच्छा माना जाता है।
जब आप किसी अन्य व्यक्ति के चप्पल पहनते हैं तो उनके जीवन में पड़ने वाले शनि के दुष्प्रभाव आपके जीवन में पड़ने लगते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा सबसे पहले पैरों से ही निकलती है।
ऐसे में जब हम दूसरों की चप्पल पहनते हैं, तो उनकी नकारात्मक ऊर्जा हमारे अंदर प्रवेश कर सकती है।
ऐसे में दूसरों के जूते-चप्पन पहनने से बचे और अपने फुटवियर भी किसी के साथ शेयर न करें।
इससे आपके जीवन में आर्थिक और मानसिक दोनों तरह की परेशानियां बढ़ सकती हैं।
साथ ही करियर और स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
अगर आप किसी को जूते-चप्पल देना भी चाहते हैं तो नया खरीदकर ही दें।
किसी और की घड़ी
वास्तु के अनुसार, कभी भी किसी से घड़ी उधार लेकर नहीं पहननी चाहिए। क्योंकि व्यक्ति का जीवन उसके समय से जुड़ा होता है।
ऐसे में अगर किसी व्यक्ति का बुरा समय चल रहा है और आपने उसकी घड़ी पहन ली तो वह बुरा समय आपके जीवन के साथ जुड़ जाएगा।
घड़ी समय और अनुशासन का प्रतीक होती है। इसे किसी दूसरे को देने से आपके जीवन की लय और समय प्रबंधन प्रभावित हो सकता है।
इसके अलावा, यह आपके भाग्य पर भी नकारात्मक असर डाल सकती है।
किसी और का पेन
वास्तु के अनुसार किसी का भी पेन उधार नहीं लेना चाहिए। क्योंकि इससे आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
इसके साथ ही करियर पर भी बुरा असर पड़ता है।
अगर आप ऑफिस या कॉलेज में किसी दूसरे का पेन इस्तेमाल करते हैं, तो इससे धन की हानि हो सकती है।
किसी और का रुमाल
वास्तुशास्त्र के अनुसार किसी दूसरे व्यक्ति का इस्तेमाल किया हुआ रुमाल यूज करने से उनकी नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन में आ सकती है।
आप भी अपना इस्तेमाल किया हुआ रुमाल किसी और को न दें।
वास्तु के अनुसार कभी भी किसी को नया रुमाल भी उपहार में नहीं देना चाहिए।
किसी और की अंगूठी या जेवर
वास्तु के अनुसार किसी दूसरे व्यक्ति के जेवर खासकर अंगूठी पहनना भी अशुभ माना जाता है।
ऐसा करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य, जीवन और आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
किसी और का पर्स
पर्स या वॉलेट को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है इसलिए वास्तुशास्त्र ये सलाह देता है कि अपना पर्स कभी किसी के साथ शेयर न करें और न ही किसी और से पर्स उधार मांगे।
किसी और का फर्नीचर
किसी के घर पर रखा हुआ फर्नीचर अपने यहां नहीं लाना चाहिए।
यह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है, जिसके वास्तु दोष का खतरा बढ़ जाता है।