मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।
मलबे में दबे लोग
केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद अलग-अलग चार जगहों पर भूस्खलन हुआ।
इस भूस्खलन में 4 गांव पूरी तरह से बह गए और 400 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है।
49 की मोत, 400 से ज्यादा लापता
भूस्खलन की वजह से अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है और 400 से ज्यादा लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है।
रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशन चालू
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के मुताबिक, अग्निशमन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है।
IAF के दो हेलीकॉप्टर रवाना
भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर एमआई-17 और एक एएलएच सुबह 7.30 बजे सुलूर से रवाना हो गए जो राहत-बचाव कार्यों में मदद करेंगे।
पर्यटकों के जाने पर प्रतिबंध
वायनाड में भूस्खलन के बाद और लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कोझिकोड जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कोझिकोड में ग्रेनाइट खदानें बंद
वायनाड में भूस्खलन के बाद और लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कोझिकोड जिले के सभी ग्रेनाइट खदानों को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए कहा गया है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने दुख जताने के साथ ही मरने वालों के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।