निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
Stree 2 Rajkummar Rao deleted scene
Stree 2 Rajkummar Rao deleted scene
मिलिए Stree 2 के ‘सरकटे भूत’ से
तो मिलिए सरकटे भूत का रोल करने वाले एक्टर सुनील कुमार से जो असल जिंदगी में 7 फुट से भी ज्यादा लंबे हैं। उनकी हाइट करीब 7 फुट 7 इंच है।
मिलिए Stree 2 के ‘सरकटे भूत’ से
सुनील कुमार जम्मू-कश्मीर पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। इनकी हाइट द ग्रेट खली से भी ज्यादा है। उन्हें जम्मू का द ग्रेट खली भी कहा जाता है।
मिलिए Stree 2 के ‘सरकटे भूत’ से
6 दिसंबर, 1990 को जन्मे सुनील कुमार पहलवानी के भी शौकीन है, उन्हें कुश्ती जगत में ‘द ग्रेट अंगार’ के नाम से भी जाना जाता है।
मिलिए Stree 2 के ‘सरकटे भूत’ से
सुनील कुमार ने पहले 2019 में WWE ट्रायआउट में भाग लिया था और WWE चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा रखते हैं।
मिलिए Stree 2 के ‘सरकटे भूत’ से
फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सरकटे भूत के रोल के लिए उनकी टीम ने ही सुनील कुमार को ढूंढा था।
मिलिए Stree 2 के ‘सरकटे भूत’ से
अमर कौशिक- “कास्टिंग टीम ने उन्हें ढूंढ लिया, हम ऐसी ऊंचाई वाला ही एक आदमी चाहते थे और वह फिट बैठते थे। हमने उनके बॉडी शॉट्स का इस्तेमाल किया, जबकि सरकटा का चेहरा CGI के जरिए तैयार किया गया था।”
मिलिए Stree 2 के ‘सरकटे भूत’ से
वैसे स्त्री-2 से पहले सुनील कुमार प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि में भी नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल का रोल किया था, इसके शूट की तस्वीर सुनील ने खुद शेयर की थी।
मिलिए Stree 2 के ‘सरकटे भूत’ से
सुनील कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। उन्होंने फिल्म की कास्ट के साथ भी कई तस्वीरें शेयर की हैं।
मिलिए Stree 2 के ‘सरकटे भूत’ से
बात करें ‘स्त्री-2’ की तो ये फिल्म सुपरहिट हो चुकी है और जल्द ही 300 करोड़ का कलेक्शन भी कर लेगी।