निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
Generation Beta
2025 में जिन बच्चों का जन्म होगा उन्हें ‘बीटा किड्स’ कहा जाएग।
ये बच्चे ऐसी दुनिया में बड़े होंगे जहां टेक्नोलॉजी जिंदगी का अहम हिस्सा होगी।
इनकी जिंदगी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दखल ज्यादा होगा।
Generation Alpha
यह पीढ़ी सोशल मीडिया और इंटरनेट के प्रभाव के बीच पैदा हुई है।
ये सबसे कम उम्र की नई पीढ़ी है।
Generation Z
इस पीढ़ी ने जन्म के साथ ही स्मार्टफोन और सोशल मीडिया को अपनाया।
वे इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ बड़े हुए।
ये पीढ़ी सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमाने के तरीकों को समझती है।
Millennials या Generation Y
इस पीढ़ी के लोग डिजिटल क्रांति के बीच पैदा हुए और बड़े हुए।
इंटरनेट और मोबाइल फोन के साथ इनका संबंध बेहद मजबूत था।
इस जेनरेशन ने टेक्नोलॉजी के साथ खुद को अपडेट किया।
Generation X
इस पीढ़ी ने तकनीकी विकास को देखा, जैसे कि इंटरनेट और वीडियो गेम की शुरुआ।
ये लोग तेजी से बदलती दुनिया के साथ बड़े हुए।
Baby Boomer Generation
यह पीढ़ी वर्ल्ड वॉर के बाद जनसंख्या वृद्धि के कारण सामने आई थी।
बेबी बूमर्स ने तकनीकी यात्रा की शुरुआत की और मॉडर्न तरीके से बच्चों की परवरिश की।
The Silent Generation
महामंदी और वर्ल्ड वॉर के बाद जन्मे इन बच्चों को ‘साइलेंट’ कहा जाता था,
ये मेहनत और आत्मनिर्भरता पर जोर देते थे।
The Greatest Generation
यह पीढ़ी विश्व युद्ध और महामंदी से प्रभावित हुई थी।
इस समय जन्मे लोग सैनिक बनकर युद्ध में शामिल हुए थे।
इस दौरान महिलाओं ने परिवार की जिम्मेदारियों उठाई थीं।