पानी से तरबतर मध्य प्रदेश
Mp Rain: मध्य प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार रात से लगातार बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। आइए आपको भी दिखाते हैं पानी से तरबतर एमपी की कुछ तस्वीरें।
भोपाल में अब तक 20 इंच से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग ने बीते रोज ही एमपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। भोपाल में अब तक 20 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में भोपाल में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई है।
पीछे-पीछे ट्रेन, ट्रैक पर पैदल रेल कर्मचारी
कटनी-जबलपुर के बीच भारी बारिश से ट्रेक की पटरियां भी पानी में डूब गई।जिससे दूर-दूर तक ट्रैक नजर नहीं आ रहा है। इसके बाद ट्रेकमेन ने अपनी जान जोखिम में डालकर खुद पैदल चलकर ट्रेन को धीरे-धीरे बाहर निकलवाया।
कई नदिया उफान पर
प्रदेश की कई नदियां इस वक्त उफान पर है और प्रशासन ने लोगों से अपील भी की है कि इस वक्त पानी वाली जगहों से दूर रहें। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए कई जगहों पर स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है।
MP के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, सांची, भीमबेटका, बालाघाट में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही गुना, शाजापुर, देवास, नर्मदापुरम/पंचमढ़ी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना पेंच में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।
यहां भी बारिश का अलर्ट
इनके अलाव विदिशा उदयगिरि, छतरपुर खजुराहो, सिवनी, मंडला कान्हा, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया बांधवगढ़, अनूपपुर अमरकंटक के साथ-साथ आगर मालवा, उज्जैन महाकालेश्वर, इंदौर, हरदा, बैतूल में बिजली के साथ हल्की आंधी सागर, दमोह, अशोकनगर, श्योपुर-कलां, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया रतनगढ़, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, रतलाम, मंदसौर गांधीसागर बांध, पूर्वाह्न में टीकमगढ़, पन्ना में बारिश होने की संभावना है।
आने वाले दिनों में होगी तेज बरसात
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव था, लेकिन यह सिस्टम कल 25 जुलाई से कमजोर पड़ जाएगा। इसके बाद अगले तीन दिन तक हल्की व मध्यम बारिश होगी, लेकिन 28 जुलाई के बाद फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। 28 जुलाई को पूर्वी हिस्से और 29 और 30 जुलाई को प्रदेश के उत्तरी हिस्से में तेज बरसात होगी।
पूरे देश में बारिश का कहर
देश के कई राज्य इस समय भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति से जूझ रहे हैं। मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में बारिश से हालत खराब है।