निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
1. प्रथम दिन- देवी शैलपुत्री
नवरात्रि के पहले दिन देवी शैलपुत्री की पूजा की जाती हैं। उन्हें सफेद, लाल और गुलाबी रंग के फूल विशेष रूप से प्रिय हैं।
इसलिए उन्हें लाल कनेर, गुलाब या चमेली के फूल चढ़ाएं।
2. दूसरा दिन- देवी ब्रह्मचारिणी
दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है, जिन्हें सफेद रंग के फूल बहुत पसंद हैं। खासकर कमल और चमेली के फूल। इन फूलों को चढ़ाने से मां भक्तों को सादगी और संयम का वरदान देती हैं।
3. तीसरा दिन- देवी चंद्रघंटा
तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा होती है, उन्हें लाल रंग के फूल विशेष प्रिय होते हैं खासकर गुड़हल का फूल। इस फूल को चढ़ाने से शौर्य और साहस का आशीर्वाद मिलता है।
4. चौधा दिन- देवी कुष्मांडा
चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है, जिन्हें पीले रंग के फूल प्रिय हैं, खासकर सूरजमुखी और गेंदे के फूल। इन्हें चढ़ाने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।
5. पांचवा दिन- देवी स्कंदमाता
पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा होती है। इन्हें लाल और पीले रंग के फूल पसंद होते हैं। माता को गुलाब और गेंदे के फूल अर्पित कर भक्त उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
6. छठवां दिन- देवी कात्यायनी
छठे दिन देवी कात्यायनी की पूजा होती है, उन्हें लाल गुड़हल के फूल अत्यंत प्रिय हैं। इस फूल को चढ़ाने से भक्तों को हर तरह की मुसीबत से छुटकारा मिलता है
7. सातवां दिन- देवी कालरात्रि
नवरात्रि के सातवें दिन देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है। देवी को नीलकमल और चमेली के फूल पसंद है। इन फूलों को चढ़ाने से भक्तों को भय और कष्ट से मुक्ति मिलती है।
8. आठवां दिन- देवी महागौरी
आठवें दिन महागौरी की पूजा होती है, इन्हें सफेद रंग के फूल प्रिय होते हैं। खासकर चमेली और बेला के फूल। इन्हें चढ़ाने से माता का आशीर्वाद मिलता है।
9. नवां दिन- देवी सिद्धिदात्री
नवरात्रि के नवें दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा होती है, इन्हें लाल रंग के फूल खासकर गुलाब और गुड़हल विशेष प्रिय है, इन फूलों को अर्पित करने से सिद्धि और सफलता का वरदान मिलता है।