निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
ओलंपिक के लिए तैयार पेरिस
खेल महाकुंभ ओलिंपिक गेम्स के लिए पेरिस तैयार है। पूरा शहर रोशनी से जगमगा रहा है। 4 साल में एक बार होने वाले गेम्स इस बार फ्रांस में हो रहा है। आज रात 11 बजे से ओपनिंग सेरेमनी होगी, इसी के साथ ओलिंपिक की ऑफिशियल शुरुआत हो जाएगी।
भारत के 117 प्लेयर्स खेलेंगे
पेरिस ओलिंपिक में 32 खेलों के 329 गोल्ड मेडल दांव पर लगे हैं। जिनके लिए 206 एसोसिएशन और देशों के 10,500 एथलीट्स पार्टिसिपेट करेंगे। भारत ने 16 खेलों में 117 प्लेयर्स का दल उतारा है।
ओलिंपिक का मस्कट
इस बार ‘फ्रिज’ ओलिंपिक का ऑफिशियल मस्कट है। इस नाम को ऐतिहासिक ‘फ्रिजियन हैट’ से लिया गया। फ्रेंच इतिहास में इसे स्वतंत्रता सेनानियों से जोड़ा जाता है। मस्कट का मोटो है, ‘अकेले हम तेज भागते हैं, लेकिन साथ मिलकर हम बहुत आगे जाते हैं।’
कल से शुरू होंगे मुख्य खेल
पेरिस की सीन नदी से आज रात 11 बजे ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी। इसमें सभी देश और एथलीट्स हिस्सा लेंगे। हर देश परेड ऑफ नेशन में शामिल होगा। ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही ओलिंपिक की ऑफिशियल शुरुआत हो जाएगी, लेकिन खेलों का मुख्य राउंड कल से शुरू होगा। 11 अगस्त को क्लोजिंग सेरेमनी है, इसी के साथ ओलिंपिक की ऑफिशियल समाप्ति होगी।
25 जुलाई से अभियान शुरू कर चुका है भारत
भारतीय प्लेयर आर्चरी से अपने अभियान की शुरुआत कर चुके हैं। 25 जुलाई को विमेंस इंडिविजुअल आर्चरी में भारत से दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर ने हिस्सा लिया। 25 को ही मेंस इंडिविजुअल आर्चरी में भी भारतीय आर्चर ने हिस्सा लिया। यहां से सीधे 27 जुलाई से भारत के बाकी इवेंट्स खेले जाएंगे।
सीन नदी से शुरू होगी सेरेमनी
पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी परेड में भारत का दल 84 नंबर पर दिखाई देगा। फ्रांस ने 34वें ओलिंपिक गेम्स की शानदार तैयारी कर इसे ऐतिहासिक बना दिया। 129 साल के ओलिंपिक इतिहास में ओपनिंग सेरेमनी पहली बार स्टेडियम के अंदर नहीं, बाहर होगी। सेरेमनी पेरिस की सीन नदी से शुरू होगी।
3 लाख दर्शक पहुंचेंगे
सीन नदी पर नावों के सहारे 206 देश और एसोसिएशन के 10,500 एथलीट्स परेड करेंगे। जो शहर के बीचों-बीच उद्घाटन प्रोग्राम का लुत्फ उठाएंगे। परेड 6 किमी. लंबी होगी। इसे देखने के लिए रिकॉर्ड 3 लाख दर्शकों के पहुंचने की संभावना है।