निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony
रविवार देर रात फ्रांस में पेरिस ओलंपिक 2024 का शानदार समापन हुआ। क्लोजिंग सेरेमनी करीब 3 घंटे चली।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony
इस दौरान ब्रॉन्ज विनर निशानेबाज मनु भाकर और हॉकी प्लेयर पी आर श्रीजेस ने मिलकर भारतीय दल का नेतृत्व किया और तिरंगा थामा
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony
62 साल के हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज क्लोजिंग सेरेमनी का मुख्य आर्कषण रहे और उन्होंने शानदार परर्फॉमेंस दी।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony
टॉम क्रूज ने स्टेज पर बाइक से एंट्री ली और ओलंपिक फ्लैग को लेकर स्टेड डी फ्रांस पहुंचे।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीते, वही हॉकी टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
मेडल टैली में अमेरिका 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नंबर 1 रहा। 91 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर चीन और 45 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर जापान है। भारत 6 मेडल के साथ 71वें स्थान पर है।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony
ओलिंपिक टॉर्च बैलून के जरिए पेरिस के स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम पहुंची। इसी के साथ पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हुई।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony
स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में बड़ा सा गोल्ड मेडल दिखाया गया। इसके बाद सभी देशों के फ्लैग बियरर का आना शुरू हुआ।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony
क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान स्टेडियम का नजारा बेहद खूबसूरत था, पूरा स्टेडियम रंगों से सराबोर दिखा।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony
क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान पेरिस का स्टेड डी फ्रांस 80 हजार दर्शकों से खचाखच भरा रहा।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony
परफॉर्मेंस के दौरान स्टेडियम में लगातार आतिशबाजियां होती रहीं।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony
गोल्डन वोयाजर आर्टिस्ट क्लोजिंग सेरेमनी में ग्रीस का झंडा थामे परफॉर्म करते दिखे, वोओलिंपिक की 5 रिंग बनाते भी नजर आए।
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony
पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन के बाद लॉस एंजिल्स (अमेरिका) को 2028 में होने वाले ओलिंपिक की जिम्मेदारी दी गई। मतलब अगला ओलंपिक अमेरिका में होगा।