निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
Nisha Dahiya in Paris Olympics
भारतीय खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में लगातार मेडल हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें से एक नाम है हरियाणा की रेसलर Nisha Dahiya (निशा दहिया) का जो सोमवार को महिला फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम राउंड ऑफ 16 में शाम साढ़े 6 बजे अपना मैच खेलने वाली है।
जीत गईं तो मिलेगा बड़ा मौका
अगर वो इस मैच को जीतने में कामयाब हुई तो शाम 7.50 बजे क्वार्टर फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। यहां भी निशा ने अपना दांव सही लगाया तो उन्हें रात 1.10 बजे सेमीफाइनल में उतरने का मौका मिलेगा।
रियल लाइफ में काफी सिंपल है निशा
बात करें निशा की असल जिंदगी की तो उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर पता चलता है कि रियल लाइफ में दाहिया काफी सिंपल हैं और अपने दोस्तों और परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करती हैं।
खूबसूरती में मॉडल से कम नहीं
Nisha Dahiya की फोटोज देखकर आपको लगेगा कि आप किसी मॉडल या हिरोइन की तस्वीरें देख रहे हैं, जबकि निशा सिंपल लुक में ही रहना पसंद करती हैं। लेकिन उनकी सादगी ही लोगों का दिल जीत लेती है।
किसान की बेटी है निशा
इसराना खंड की रहने वाली Nisha Dahiya किसान रेशम दहिया की बेटी हैं। उनका जन्म 18 अक्टूबर, 1998 को हरियाणा में हुआ था। परिवार को लेकर Nisha Dahiya ने बताया कि हम दो बहने हैं लेकिन पिता ने कभी उन्हें बेटे से कम नहीं समझा। परिवार ने हमेशा उनका सपोर्ट किया। अगर कभी हिम्मत टूटती है तो फिर पिता ही उन्हें हौसला देने का काम करते हैं।
3 बार जीता केसरी खिताब
Nisha Dahiya ने अपने कुश्ती करियर में अब तक 3 बार भारत केसरी का खिताब जीता है। इसके अलावा सीनियर नेशनल, जूनियर नेशनल और अंडर 23 नेशनल प्रतियोगिताओं में 2-2 बार जीत हासिल की है।
निशा के नाम कई बड़ी उपलब्धियां
इसके अलावा उन्होंने नेशनल रेसलिंग कॉम्पटीशन में 6 गोल्ड मेडल और अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्पर्धाओं में 2 गोल्ड मेडल जीते हैं।