वसंत पंचमी पर प्रयागराज में महाकुंभ का आज आखिरी और तीसरा अमेत स्नान चल रहा है।
वसंत पंचमी पर पुण्य की डुबकी
महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान के अवसर पर वसंत पंचमी के दिन संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
नागा संतों ने लहराए तलवारें-त्रिशूल
हाथों में तलवार-गदा, डमरू लिए साधु-संत अखाड़े से निकले और हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए संगम पहुंचे।
नागा संन्यासियों से लिया आशीर्वाद
नागा संन्यासी जिस रास्ते से गुजरे उनकी चरण रज लेने के लिए भक्तों में होड़ दिखी, विदेशी भक्तों ने भी भी संतों से आशीर्वाद लिया।
घोड़े और रथों पर सवार नागा साधु
हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख लिए साधु-संत अखाड़े पूरे शरीर पर भस्म-भभूत लगाए संत घोड़े और रथ पर सवार हुए।
नागा साधुओं-संतों ने किया स्नान
सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संत संगम पहुंचे, फिर सबसे बड़े जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े ने अमृत स्नान किया, ऐसे एक-एक करके 13 अखाड़ों ने स्नान किया
संगम में ड्रोन से निगरानी
संगम में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है, हेलिकॉप्टर से भी भीड़ की मॉनिटरिंग की जा रही है, साथ ही 2750 CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा संगम
हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए नागा-साधु संगम पहुंचे और डुबकी लगाई।
ढोल-नगाड़ों की धुन पर नृत्य
स्नान के लिए जाते नागा संन्यासी रास्तेभर झूमते दिखे, ढोल-नगाड़ों की धुन पर नृत्य भी किया।
संगम में नागा संन्यासियों की कलाबाजी
संगम में स्नान के समय नागा संन्यासियों ने कलाबाजी दिखाई, साधु गंगा जल की बौछारें करते दिखे।
नागा संन्यासियों के लिए पांटून पुल रिजर्व
सुबह सेक्टर 18 से अपने अखाड़ों से निकलकर स्नान के लिए जाते नागा संन्यासी, नागा संन्यासियों के लिए पांटून पुल आने-जाने के लिए रिजर्व रखा गया था।
तलवार-गदा संग स्नान
संगम में नागा संन्यासी ने गदा लहराई और डुबकी लगाई, वहीं संगम स्नान के दौरान नागा संन्यासियों ने त्रिशूल भी लहराए।
विदेशी भी स्नान के लिए संगम में उतरे
प्रयागराज पहुंचे कई विदेशी भक्तों ने भी संगम में महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान के अवसर पर आस्था की डुबकी लगाई।
20 क्विंटल फूल बरसाए
हेलिकॉप्टर से संगम पर 20 क्विंटल फूल बरसाए गए, संगम जाने वाले सभी रास्तों पर 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है।
CM योगी ने खुद की मॉनिटरिंग
लखनऊ में सीएम आवास पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। DGP, प्रमुख सचिव गृह और सीनियर अफसरों के साथ सीएम योगी ने तड़के सुबह 3 बजे से खुद मॉनिटरिंग की है।