निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
NDRF की टीम पहुंचीं
महाराष्ट्र का पुणे शहर इस वक्त पानी-पानी हो चुका है। लगातार हो रही बारिश ने वहां बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं और NDRF की टीम भी लोगों की मदद के लिए पहुंच चुकी है।
स्कूल-कॉलेज हुए बंद
बारिश की वजह से स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं और लोगों अपने ही घरों में कैद हो गए हैं। पुणे (Pune), पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri-Chinchwad), ठाणे (Thane), रायगढ़ (Raigarh) और पालघर (palghar) में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
सोसायटीज में घुसा पानी
पुणे शहर की लगभग 15 हाउसिंग सोसाइटी में बारिश का पानी घुस गया है और निचले इलाकों में रबर बोट चलाकर लोगों को बचाया गया है।
8 घंटे कर हुई लगातार बारिश
पुणे में कल 8 घंटे तक लगातार बारिश हुई, जिससे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है और जलभऱाव जैसी स्थिति हो गई है।
3 लोगों की हुई मौत
पुणे (pune news) के पूलाची वाडी इलाके में बारिश के कारण करंट फैलने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है।
खडकवासला डैम का पानी बढ़ा
खडकवासला डैम का वाटरलेवल काफी ऊपर आ गया। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष से पुणे सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की।
डिप्टी सीएम खुद देख रहे हैं मामले को
अजित पवार मंत्रालय की सभी बैठकें रद्द कर तुरंत पुणे के लिए रवाना हुए। पुणे शहर और जिले में अत्यधिक बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए वे खुद जिले में उपस्थित रहकर बचाव और राहत कार्य का नेतृत्व करेंगे।
बांध की क्षमता लगभग 3.75 टीएमसी है
डिप्टी सीएम पवार ने जानकारी दी है कि खडकवासला बांध की क्षमता लगभग 3.75 टीएमसी है। पिछले दो-तीन दिनों में पुणे जिले में हुई बारिश के कारण बांध पहले से ही 50% भर गया था। बुधवार (24 जुलाई) को दिनभर और रात को बांध के ऊपरी क्षेत्र में 8 इंच और जलग्रहण क्षेत्र में 5 इंच बारिश हुई।