निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
सारा ने बांधी तैमूर, जेह और इब्राहिम को राखी
एक्ट्रेस सारा अली खान ने छोटे भाई इब्राहिम, तैमूर और जेह के साथ राखी का त्यौहार मनाया।
कंगना रनौत
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस मौके पर छोटे भाई को राखी बांधी और उसे आशीवार्द दिया।
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने भी बहन के राखी के मौके पर रील बनाई। इस मौके पर उनका पेट कटोरी भी पोज देता दिखा।
अनन्या पांडे
राखी के मौके पर अनन्या पांडे छोटे भाई के साथ नजर आईं। इस दौरान उनका लुक काफी सिंपल था।
तृप्ति डिमरी
एनिमल गर्ल तृप्ति डिमरी ने भी ये खास दिन अपनी फैमिली के साथ मनाया और तस्वीरें शेयर की।
अर्जुन कपूर, खुशी और शनाया
अर्जुन कपूर इस मौके पर बहन खुशी और शनाया के साथ राखी सेलिब्रेट करते नजर आए। लेकिन उनकी बहन अंशुला और जान्हवी इस दौरान नहीं दिखी।
ऋतिक रोशन और सुनैना
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन ने भी बहन सुनैना के साथ राखी सेलिब्रेट की।
मीरा ने बांधी देवर ईशान को राखी
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने इस मौके पर अपने देवर ईशान को राखी बांधी।
जेनेलिया डिसूजा
एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने भी इस मौके पर भाई को राखी बांधी और एक क्यूट तस्वीरे शेयर की।
भूमि पेडनेकर को बहन ने बांधी राखी
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का कोई भाई नहीं है। लेकिन वो और उनकी बहन एक-दूसरे के साथ ही ये त्यौहार सेलिब्रेट करते हैं और एक-दूसरे को राखी बांधते हैं।